CG:संस्कृति व्यापार मेला .... शानदार 5 वां वर्ष..07 दिवसीय व्यापार मेला कृषि उपज मंडी प्रांगण बेमेतरा में.. विधायक आशीष छाबड़ा के हाथों हुआ शुभारंभ... व्यापार मेले में कई प्रदेश की संस्कृति का संगम देखने को मिलता है:विधायक...आयोजक ड्रीम सनराईज वेलफेयर सोसायटी बेमेतरा

CG:संस्कृति व्यापार मेला .... शानदार 5 वां वर्ष..07 दिवसीय व्यापार मेला कृषि उपज मंडी प्रांगण बेमेतरा में.. विधायक आशीष छाबड़ा के हाथों हुआ शुभारंभ... व्यापार मेले में कई प्रदेश की संस्कृति का संगम देखने को मिलता है:विधायक...आयोजक ड्रीम सनराईज वेलफेयर सोसायटी बेमेतरा
CG:संस्कृति व्यापार मेला .... शानदार 5 वां वर्ष..07 दिवसीय व्यापार मेला कृषि उपज मंडी प्रांगण बेमेतरा में.. विधायक आशीष छाबड़ा के हाथों हुआ शुभारंभ... व्यापार मेले में कई प्रदेश की संस्कृति का संगम देखने को मिलता है:विधायक...आयोजक ड्रीम सनराईज वेलफेयर सोसायटी बेमेतरा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में व्यापार मेला का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल, मंगत साहू, पार्षद राम ठाकुर, मनोज शर्मा, हितेंद्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुन्नी पटेल जी, रूबी सलूजा एवं शिल्पी मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आयोजन के प्रथम दिवस देव संस्कृति कला मंच की बेहद शानदार प्रस्तुति मंच पर दी गई । कार्यक्रम की शुरुआत में ड्रीम सनराइज वेलफेयर सोसायटी के संयोजक जगजीत सिंह ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए, व्यापार और संस्कृति के इस अनूठे आयोजन के महत्व को सभी के सामने रखा। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने शहर में ऐसे आयोजनों के महत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस व्यापार मेले में कई प्रदेशों की संस्कृति का संगम देखने को मिलता है। जिससे लोगों की उत्सुकता बनी रहती है। मेला पहुंचने वाले लोग छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रदेशों की संस्कृति से भी अवगत होते हैं । उपस्थित सभी अतिथियों ने व्यापार मेला के इस पांचवे वर्ष के सभी आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। व्यापार मेला के प्रथम दिवस ही एक किसान द्वारा ट्रैक्टर खरीदने पर उसकी चाबी विधायक के हाथों से भेंट किया गया। कार्यक्रम में जगजीत, नरेंद्र सिंह, गोविंद साहू, धर्मेंद्र साहू, राजीव भुवाल, फनी राव, अमित यादव, भाई कमल साहू, बंटी पटेल, साहिल रिजवी, विष्णु साहू, सुकन्या सिंह, नीलम साहू, रेणुका अग्रवाल, भावना टंडन, रामकुमार टंडन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष रूपेश पांडे ने किया।