पीसीसी चीफ व साँसद बस्तर दीपक बैज व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने ग्राम पंचायत गुनपुर में लाखों रुपए के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन...




पीसीसी चीफ व साँसद बस्तर दीपक बैज व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने ग्राम पंचायत गुनपुर में लाखों रुपए के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन...
गुनपुर के 34 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया...
जगदलपुर : आज पीसीसी चीफ व साँसद बस्तर दीपक बैज व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुनपुर मे राजपुर-गनपुर -आलवाही सड़क मार्ग लंबाई 4.35 कि.मी. लागत 278.84 लाख रुपये एवं नल जल योजना लागत 58.09 लाख रुपये का भूमिपूजन कर 34 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया..
इस दौरान जनपद सदस्य निलय कश्यप सहित कार्यकर्ता व बड़ी संख्या गुनपुर के ग्रामवासि मौजूद रहे..