CG BEMETARA:कांग्रेस सरकार और संसदीय सचिव पर जताया भरोसा 2 सौ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश...गोंडवाना समाज के लिए सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख ,कबीर कुटी के लिए 1 लाख 50 हजार और 5 लाख रुपये सीसी रोड निर्माण वा 6 लाख रंगमंच के लिए घोषणा किया




संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के कार्यो से प्रभावित क्षेत्र के 200 भाजपा के कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे इन दिनों लगातार क्षेत्र के दौरे पर हैं जहां वे क्षेत्र में छोटे-बड़े हर कार्यक्रमों में आम जन से भेंट मुलाकात कर रहे हैं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं ।
अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान आज संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत बेमेतरा विकासखंड के ग्राम कुरदा पहुंचे जहां उन्होंने विशाल किसान मजदूर सम्मेलन में पहुचे ,ग्राम कुरदा पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा संसदीय सचिव का भव्य स्वागत किया गया वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्र के भाजपा के कट्टर समर्थक दीपक चौबे सहित भाजपा के 200 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस का दामन थामा ,जिसको संसदीय सचिव ने मंच में कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया । आगे सभा को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में जब से कांग्रेस की भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं तब से किसान खुशहाल है , जहां पर सरकार का लक्ष्य है किसानों को सक्षम बनाना है । वहीं भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने का भाजपा की सरकार उद्योगपतियों और किसान विरोधी काम करते हैं , भाजपा के लोंग किसानों को कभी आगे बढ़ने नहीं देना चाहते है ।
केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार ने जो तीन कृषि काले कानून बनाए थे उनके विरोध में जब किसान सड़क पर उतरे तो आंदोलन में 700 किसानों ने जान गवाया है । वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के साथ ही किसानों की धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2500 रुपये में खरीदा गया ।
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार किसानों को सक्षम बनाने के क्षेत्र में काम कर रहे हैं पूरे देश में सबसे ज्यादा धान की कीमत है अगर कोई प्रदेश में है तो वो छत्तीसगढ़ प्रदेश है । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार किसानों के हितों के साथ-साथ बच्चों के बेहतर सिर्फ शिक्षा को लेकर भी प्रतिबंध है जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र प्रदेश में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किया इसमें स्कूल में हमारे गरीब बच्चों को भी इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई की शिक्षा मिल रहा है । ग्राम पंचायत कुरदा में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की मांग पर गोंडवाना समाज के लिए सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख ,कबीर कुटी के लिए 1 लाख 50 हजार और 5 लाख रुपये सीसी रोड निर्माण वा 6 लाख रंगमंच के लिए घोषणा किया ।
उक्त कार्यक्रम मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश तिवारी , जनपद उपाध्यक्ष रितेश शर्मा ,मूरित मंडावी , विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी , सरपंच कुरदा शतानंद चौहान ,दीपक चौबे , संजय तिवारी , धर्म मंडावी , मनीष साहु ,रामजी यादव , हेमलाल चंद्राकर , गोविंद वर्मा , राकेश गहिरे , सरपंच ,प्भुवन वर्मा सरपंच बुची पुर डेरहू निषाद सरपंच भदराली तारणी साहु मनीषा घृतलहारे पार्षद नैना कुर्रे अरमान साहु रोली वैष्णव ,राजेन्द्र टंडन , भोजराज कुर्रे , जगदीश मानिकपुरी , बसावन चौबे सहित भारी संख्या में ग्रामीण और कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए ।