CG:बिजली लाइन कार्य के लिए रखे गए युवक की करंट से हुई मौत,जिम्मेदार कौन, मामला साजा क्षेत्र मासुलगोंदी का

CG:बिजली लाइन कार्य के लिए रखे गए युवक की करंट से हुई मौत,जिम्मेदार कौन, मामला साजा क्षेत्र मासुलगोंदी का

पुरा परिवार हो गया अनाथ -जिम्मेदार लोग मौत के बाद पीछे हटे

*बिजली लाइन कार्य के लिए रखे गए युवक की करेंट से हुई मौत,जिम्मेदार कौन*

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: मासुलगोंदी गौठान में हुए एक बिजली मिस्त्री की करेंट से हुई मौत पर अब लीपापोती जारी । विद्युत विभाग के देवकर सब डिवीजन के अंतर्गत परपोड़ी डीसी और बोरतरा सबस्टेशन के मासुलगोंदी ग्राम में    लाइन कार्य पर रखे एक युवक जिसका नाम लोकेंद्र दुबे था अब इस दुनिया मे नही रह गया। एक लाइनमैन के लापरवाही की सारी हदें पार करने से लोकेंद्र की मृत्यु हुई पर जिम्मेदार कौन है अब तक समझ से परे हैं। आज लोकेंद्र दुबे मासुलगोंदी निवासी का दशगात्र कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इनकी मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर हैं।

*विद्युत विभाग की कारगुजारी-घटना कुछ इस तरह हुई*

देवकर सब डिवीजन, परपोड़ी डीसी के अंतर्गत ग्राम मासुलगोंदी के नवनिर्मित गौठान में बिजली विभाग की लापरवाही से एक स्थानीय बिजली मिस्त्री  की मौत कुछ दिवस पहले हो गयी थी।
लोकेंद्र दुबे निवास ग्राम मासुलगोंदी को बिजली विभाग में कार्यरत एक लाइनमैन जिसका नाम द्वारिका निर्मलकर हैं के द्वारा 3000-/ मासिक के हिसाब से कार्य पर रखा गया था। मासुलगोंदी गौठान में लाइन कार्य  करवाने के लिए बिजली खम्बे पर चढ़ा दिया गया जबकि बिजली की सप्लाई बंद ही नही कराई गई थी,लोकेंद्र के बार बार मना पर भी लाइन सप्लाई बन्द हैं जंफर चढ़ाना आवश्यक हैं कहकर खम्भे  पर चढ़ा दिया गया। लोकेंद्र को क्या पता था कि उसके जीवन का कुछ पल ही शेष रह गया हैं लोकेंद्र ने जैसे ही जंफर चढ़ाने की कोशिश किया बिजली के बहते प्रवाह की चपेट में आकर खम्बे से नीचे गिरकर मौत की आगोश में चला गया। घटना की जानकारी जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।

*रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी*

गरीब परिवार से ताल्लुक रखने और आने परिवार के भरण- पोषण करने वाले लोकेंद्र तो किसी और कि लापरवाही के कारण इस दुनिया से चला गया , लेकिन विभाग की जिम्मेदारी कहा तक बनती हैं, सम्बंधित लाइनमैन की जवाबदेही क्या है, लापरवाही की सजा किसको मिले, क्या परिवार वालों को कुछ आर्थिक मदद मिलेगा,भरण पोषण करने वाले के चले जाने से इनके परिवार का गुजारा कैसे होगा ये सब ऐसे अनेक विषय है जिस पर कोई बात करने को तैयार नही है, आने वाले समय मे लापरवाही और नियम विरुद्ध कार्यों के कारण मृत्यु हो जाने के खिलाफ सम्बंधित लाइनमैन और विभाग  के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज किये जाने की बात सामने आ रही हैं।