हर घर तिरंगा’ अभियान की धूम, आजादी की अमृत महोत्सव पर धीवर समाज निकाली भव्य तिरंगा यात्रा....

हर घर तिरंगा’ अभियान की धूम, आजादी की अमृत महोत्सव पर धीवर समाज निकाली भव्य तिरंगा यात्रा....
हर घर तिरंगा’ अभियान की धूम, आजादी की अमृत महोत्सव पर धीवर समाज निकाली भव्य तिरंगा यात्रा....

धमतरी....आजादी की अमृत महोत्सव के तहत धीवर समाज धमतरी की ओर से शहर में भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए....शनिवार को दोपहर 3 बजे दानीटोला स्थित मां शीतला मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद डीजे की धुन में भक्ति गीतो के साथ यह तिरंगा बाइक रैली निकली, जो मां विंध्यवासिनी मंदिर से होते हुए ब्रह्म चौक, लक्ष्मी निवास चौक ,अंबेडकर चौक ,रत्नाबांधा चौक ,मकई चौक, सिहावा चौक ,बस स्टैंड मार्ग से होकर वापस घड़ी चौक के रास्ते सदर बाजार होकर मां शीतला माता मंदिर पहुंची। तिरंगा रैली में युवाओं का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था....

इस मौके पर समाज के प्रमुख परमेश्वर फुटान, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेडहा, होरीलाल मातस्यपाल, सोहन धीवर, संध्या हिरवानी ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है देश आज आजादी की 76वा वर्षगांठ मना रही है....इस पल को यादगार बनाने के लिए धीवर समाज की ओर से यह तिरंगा रैली आयोजित किया गया । इसमें समाज के युवाओं ने जिस तरह से उत्साह दिखाकर भाग लिया, वह प्रशंसनीय है। तिरंगा रैली में समाज प्रमुख बलराम हिरवानी, पार्षद बिसन निषाद, पूर्व पार्षद फिरोज हिरवानी, पूर्व पार्षदआशा धीवर, प्रकाश धीवर, कृष्णा हिरवानी, होमशंकर हिरवानी, गणेश कोसरीया, रविन्द्र नाग, यशवंत कोसरिया, करण हिरवानी, रमेश कोसरिया, पतालू नाग, खूबलाल धरमगुड़ी, लेखराम नाग, राजकुमार फूटान, सूरज तारक, राजू ओझा, गजानंद मीनपाल,बसंत मीनपाल,हेमंत मीनपाल, लेखराज धरमगुढ़ी समेत बड़ी संख्या में समाज जन शामिल थे।