बिलासपुर शहर के भीड़ भरे सदर बाजार में सरेआम गुण्डागर्दी करने वाले एक युवक की डंडे से बुरी तरह बर्बरता पूर्वक पिटाई करने वाले अब्बास शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल पिटाई करते वीडियो हुआ था वाइरल पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर शहर के भीड़ भरे सदर बाजार में सरेआम गुण्डागर्दी करने वाले एक युवक की डंडे से बुरी तरह बर्बरता पूर्वक पिटाई करने वाले अब्बास शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल पिटाई करते वीडियो हुआ था वाइरल पढ़े पूरी खबर
बिलासपुर शहर के भीड़ भरे सदर बाजार में सरेआम गुण्डागर्दी करने वाले एक युवक की डंडे से बुरी तरह बर्बरता पूर्वक पिटाई करने वाले अब्बास शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल पिटाई करते वीडियो हुआ था वाइरल पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//बताते चले आपको मसान गंज में रहने वाले अब्बास सैफ ने जिस तरह सरेआम सदर बाजार में बिना कोई कारण एक युवक को उसकी पत्नी की मौजूदगी में बुरी तरह से डंडे से पीटा,इसका वीडियो वायरल होने पर पूरे शहर में आरोपी के खिलाफ भयंकर रोष फैल गया और पूरी जनता उसकी गिरफ्तारी तथा कठोर कार्यवाही की मांग करने लगी...

 

ज्ञात हो कि पीड़ित युवक द्वारा पुलिस में लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार वह मूलत कोटा थाना के करगी कला डंगनियापारा का रहने वाला है और बिलासपुर में लिंगियाडीह में घर है, बीएसएनएल कार्यालय में कार ड्राइविंग का काम करता है,रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि वह 10 अगस्त को शाम 6:00 बजे पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर गोल बाजार से राखी खरीद कर ले जा रहा था..

 इसी दौरान किशन चौक के पास बाएं तरफ रोड से अब्बास सैफ ट्रैफिक जाम होने का नाम लेते हुए शीशा नीचे कर उतर कर युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की,मारपीट करने से मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और स्टिक से जमकर मारा,झगड़े में बीच-बचाव के लिए उसकी पत्नी के आने पर भी हमलावर युवक नहीं माना और युवक की ताबड़तोड़ पिटाई करता रहा,बहर हाल पुलिस ने मसान गंज में रहने वाले अब्बास सैफ को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया हैं..