CG:देवरबीजा सेवा सहकारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष कमल सिंह वर्मा ने किये पदभार ग्रहण




बेमेतरा:(देवरबीजा):देवरबीजा सेवा सहकारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष कमल सिंह वर्मा ने किया पदभार ग्रहण... बोले- सहकारी योजनाओं में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी
बता दे की ग्राम पंचायत देवरबीजा सेवा सहकारी समिति कार्यालय पर नवनियुक्त अध्यक्ष कमल.सिंह वर्मा ने पूजा अर्चना के बाद पदभार ग्रहण किया। किसानों ने नवनियुक्त अध्यक्ष कमल.सिंह वर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किये
इस दौरान टीआर साहु जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की सहकारिता से जुड़ी योजनाओं में किसानों और गरीब तबके के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। किसानों के लिए खाद बीज और ऋण की सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित डा.प्रभात श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, विजय देवांगन पूर्व सरपंच देवरबीजा, भागवत दास,रामाधार देवांगन, टोमन देवांगन,सुरेश साहु,गौतम पटेल, रमेश टंडन, फते पटेल,प्रदीप साहु,फागु साहु,नेमसाय साहु ,साथ ही जीवन ठाकुर समिति प्रबंधक सेवा सहकारी,रामकुमार, सागर शर्मा,कुंदन,बुधराम, दुलार एवं समस्त किसान, कर्मचारी उपस्थित थे