श्री हनुमान मंदिर समिति द्वारा सुंदर काण्ड एवं महा भंडारा सम्पन्न




मां अंजनी के लाल तेरी लीला बड़ी कमाल,
जो ध्यावे मनसे तुझको हो जावे वो निहाल।।
जगदलपुर। हनुमान मंदिर बोधघाट चौक में बजरंगियों के द्वारा सुंदर काण्ड एवं महा भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें भारी बारिश में भी श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।