कैम्पा मद अंतर्गत वन विभाग में किए भ्रष्टाचार मामले पर भाजयुमो ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन




सुकमा-वनमण्डल सुकमा में विगत तीन वर्षों में कैम्पा मद के तहत किए गए कार्यों में मृतक मजदूरों से कार्य करवाकर बड़ी राशि के रूप में किए गए भ्रष्टाचार मामले को लेकर भाजयुमो सुकमा ने राज्यपाल के नाम सुकमा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वराज सिंह चौहान, जिला मंत्री संजय सोढ़ी , राजकुमार कश्यप भाजयूमो जिला महामंत्री,
मनोज मण्डल ,राजुमजूदर ,राजेश दास, वेट्टी हिरमा व अन्य उपस्थित रहे।
ज्ञापन अनुसार भाजयुमो ने मांग की है कि विगत तीन वर्षों में कैम्पा मद अंतर्गत किये गये कार्यों की जाँच की जाए, मृत्यु मजदूरों के परिजनो को जिम्मेदार अधिकारियों से राशि वसूली कर भूगतान किया जाये, विगत तीन वर्षों में कैम्पा मद अंतर्गत किये गये व्यय को सार्वजनिक किया जाये, पंचायतवार ग्राम सभा में कैम्पा मद अंतर्गत किए गये कार्यों की जानकारी सार्वजनिक किया जाये और दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही किया जाये। भाजयुमो ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर उचित कार्यवाही नहीं करते है, तो भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला-सुकमा उग्र आंदोलन करेगी।
आदिवासियों का शोषण कर अपनी तिजोरी भर रहे अधिकारी : मड़कम भीमा
भाजयुमो जिलाध्यक्ष मड़कम भीमा ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है तबसे सुकमा जिला भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। आदिवासियों के विकास के नाम पर उनका शोषण कर जिले में बैठे अधिकारी अपनी तिजोरी भर रहे हैं। जिनको स्थानीय नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते मृतकों से काम करवाकर भ्रष्टाचार करने वालों के हौसले बुलंद हैं। अगर एक सप्ताह में दोषियों पर एफआईआर नही किया जाता और हमारी मांगो को पूरा नही किया जाता तो भाजयुमो उग्र आंदोलन करेगा।