CG BEMETARA:लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा मास्क वितरण किये पुराना बस स्टैंड बेमेतरा में..1 हजार.लोगों को.किया गया वितरण




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:सोमवार 24 जनवरी 2022 को लॉयन्स क्लब बेमेतरा द्वारा लॉयन्स बेमेतरा के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा के नेतृत्व में पुराने बस स्टैंड ,बेमेतरा में आम जनता को मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया अभी कोरोना के केस बहुत बढ़ रहे हैं ।हमें कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना आवश्यक है
। लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के साथ मास्क पहनना चाहिए ।बार बार हमें हाथ धोना चाहिए ।हमें कोरोना के साथ जीना है । पुराने बस स्टैंड बेमेतरा में जो लोग मास्क नहीं पहने थे, उन्हें कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने के लिये समझाया गया और उन्हें सही तरीके से मास्क पहनना बताया गया ।पुराने बस स्टैंड बेमेतरा में 1000 लोगों को मास्क वितरण किया गया
इस मास्क वितरण कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा ,सचिव डॉ विनय ताम्रकार, घनश्याम अग्रवाल, लूनकरण गान्धी, पोषण सिंह ठाकुर,लालचंद मोटवानी, कोमल चंद जैन और घासीराम वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे