शौंडिक समाज द्वारा निकाले गए कांवर यात्रा का संसदीय सचिव रेखचंद जैन के किया स्वागत

शौंडिक समाज द्वारा निकाले गए कांवर यात्रा का संसदीय सचिव रेखचंद जैन के किया स्वागत
शौंडिक समाज द्वारा निकाले गए कांवर यात्रा का संसदीय सचिव रेखचंद जैन के किया स्वागत

शौंडिक भवन पहुंच श्रद्धालुओं को फलाहार का वितरण किया

देवाधिदेव महादेव से छत्तीसगढ़ बस्तर के कुशल मंगल सुख शांति समृद्धि की कामना की

श्रद्धालूजन के साथ पतंग में बैठ प्रसाद ग्रहण किया

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने आज विधायक कार्यालय के सामने सौंडिक समाज द्वारा निकाले गए कांवर यात्रा का स्वागत किया तथा सौंडिक भवन पहुंच श्रद्धालुओं को फलाहार का वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना का माह सावन में कांवर यात्रा का अपना विशेष महत्व है भगवान भोलेनाथ विश्व के पालनकर्ता हैं सौंडिक समाज के द्वारा आयोजित कांवर यात्रा सामुहिक रूप से आराधना का उदाहरण है जिसमें समाज के सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होती है इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भगवान भोलेनाथ से छत्तीसगढ़ बस्तर समेत जगदलपुर के सुख शांति समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा उपस्थित रहे।