पानी की समस्या को लेकर नपं दोरनापाल के सामने धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष -धर्मेंद्र सिंह भदौरिया




सुकमा - दोरनापाल नगर पंचायत दुर्गा नगर वार्ड क्रमांक 2क़े भाजपा पार्षद नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र मोनू सिंह भदौरिया पानी कि लगातार आ रही समस्या को लेकर आज अचानक ही खाली गुंडी बाल्टी लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए जिसके बाद वार्ड क्रमांक 2 के निवासी एवं भाजपा के पार्षद उनके समर्थन में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर धरना दिए। लगातार 2 घंटे से तपती धूप में धरने पर बैठे रहे।इसी बीच पानी की सप्लाई टेंकर से की गई।नगर पंचायत अधिकारी एम एल गोखले के द्वारा मान मनोवल के बाद भी धरना इस शर्त पर जारी रहा की पानी सप्लाई करने वाले कर्मचारी आकर नगर पंचायत में आ रही बार-बार पानी की समस्या दूर करने एवं समस्या को सभी के सामने रखें एवं हल करने का निराकरण करें तभी धरना समाप्त किया जाएगा इस बात पर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अड़े रहे। फिर नगर पंचायत के सभी कर्मचारी धरना स्थल पहुंचकर पानी से जुड़ी हुई समस्याओं को हल करने पर जल्द कार्य किया जाएगा इस बात का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ। नगर पंचायत मैं लगातार किसी ना किसी समस्या के कारण पानी सप्लाई बाधित रहता है जिस कारण आज वार्ड क्रमांक 2 में एवं नगर में पानी मात्र 2 मिनट ही आया जिससे क्षुब्ध होकर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत के सामने ही धरने पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र भदोरिया ने कहा लगातार पानी की समस्या से अवगत कराने के बाद भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है जिस कारण धरना देने पर आज हम मजबूर हुए अगर जल्दी समस्या से निजात नहीं मिलती है तो सड़क पर उतरेंगे।