चांद दिखने पर सुहागिनों ने दिया अर्ध्य, सुहाग की दिर्घायु की कामना की




भीलवाड़ा। शहर सहित जिले भर में अखंड सुहाग का पर्व करवा चौथ सुहागिनों द्वारा उत्साह से मनाया गया। इस मौके पर सुहागिनों ने चांद को अर्ध्य देकर व्रत खोला और अपने सुहाग की दिर्घायु की कामना की। इससे पुर्व महिलाओं ने सामुहिक रूप से मंदिरों में चौथ माता की कहानी सुनी और परिवार में बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया।