CG- कोरोना से मौत ब्रेकिंग: नए मरीजों के आंकड़ों में उछाल... 500 के पार नए मरीज... मौत भी... इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े... देखें Corona Bulletin....
Chhattisgarh corona update रायपुर 1 अगस्त 2022. कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 518 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3481 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update)




Chhattisgarh corona update
रायपुर 1 अगस्त 2022. कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 518 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3481 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update)
518 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई. वहीं 493 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. आज एक मौत भी हुई है. (Chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1166421 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1148873 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3481 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14067 मौतें हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में आज 11 हजार 371 सैम्पलों की हुई जांच, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.56 प्रतिशत
आज 01 अगस्त की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 4.56 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 11 हजार 371 सैंपलों की जांच में 518 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के 25 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए।
प्रदेश के 06 जिलों में 01 से 20 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही
प्रदेश में आज अगस्त को 25 जिलों गौरेला पेंड्रा - मरवाही से 02, 01 गरियाबंद एवं कबीरधाम से 04-04, दंतेवाड़ा से 05, कोंडागांव से 06, कोरिया से 08, मुंगेली से 09, जांजगीर-चांपा से 11, बलरामपुर एवं सूरजपुर से 12-12, बलौदाबाजार से 13, कांकेर से 14, सरगुजा से 15, बिलासपुर से 17, जशपुर से 19, बेमेतरा एवं कोरबा से 25-25, रायगढ़ से 34, बालोद, महासमुंद एवं धमतरी से 35-35, बस्तर से 36, राजनांदगांव से 39, दुर्ग से 49, रायपुर से 54 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
प्रदेश में आज 01 से 20 के मध्य 06 जिले नारायणपुर में 02, सुकमा एवं बीजापुर में 09-09, कोंडागांव में 17, गरियाबंद एवं दंतेवाड़ा में 18-18 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।