रामनवमी के अवसर मांस एवम मदिरा के विक्रय पर प्रतिबंध हेतु बजरंग दल ने एसडीएम को दिया ज्ञापन...
Bajrang Dal gave memorandum to SDM for ban on sale of meat and liquor on the occasion of Ram Navami




रायगढ़ - बजरंग दल की जिला एवं प्रखंड इकाई ने संयुक्त रूप से एसडीएम के नाम से आज शाम एक ज्ञापन दिया जिसमें रामनवमी के उपलक्ष पर दिनांक 17 अप्रैल दिन बुधवार को मांस एवं मदिरा के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
जिला संयोजक अमितेश गर्ग तथा प्रखंड संयोजक अंकित गोरख की अगुवाई में आज बजरंग दल के कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर उनसे भेंट किया और यह ज्ञापन सौंपा है, आगे अमितेश गर्ग ने बताया की रामनवमी के उपलक्ष पर शहर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है, जिसमें समस्त नगर वासी उत्साह एवं उल्लास के साथ रामनवमी का त्यौहार मनाएंगे इसी तारतम्य में इस दिवस पर यदि मांस और मदिरा का विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो यह एक सार्थक एवं उचित पहल होगी जिससे कि जनमानस में एक अच्छा संदेश जाएगा तथा उस दिन शहर में होने वाले जन सैलाब के बीच में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति जैसे कि शराब स्पीकर हुल्लड़बाजी जैसी अप्रिय स्थितियों पर भी बहुत हद तक अंकुश लग सकेगा।
चुनावी माहौल एवं आचार संहिता के बीच सभी वर्ग के लोगों से बजरंग दल ने इस शोभायात्रा शामिल होकर यात्रा को सफल बनाकर कार्यक्रम को गरिमा के साथ संपन्न करने का आह्वान भी किया है, तथा युवाओं से आग्रह भी किया है कि इस दिन अधिकाधिक संख्या में शोभायात्रा में अपनी सहभागिता प्रदान करके इस कार्यक्रम को बृहद एवं सफल बनाएं।
ज्ञापन प्राप्त करके एसडीएम प्रवीण तिवारी ने भी शासन के तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया है।
उक्त अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक अमितेश गर्ग प्रखंड संयोजक अंकित गोरख ,सुशांत पटनायक एवम विश्व हिंदू परिषद से जिला विशेष सह संपर्क प्रमुख नितेश शर्मा एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे।