CG BIG NEWS: इन परीक्षा की तारीखों का ऐलान.... व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन के संबंध में जारी किया आदेश.... जानें कब से भरे जायेंगे फार्म.... कब है आखिरी तारीख… देखें पूरा शेड्यूल....




रायपुर 31 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े कम होते ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। बीएड, डीएड, फार्मेसी की परीक्षा की तारीखों का ऐलान के बाद अब नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के साथ-साथ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन और परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
बीएससी नर्सिंग के लिए 1 सितंबर यानि कल से परीक्षा के आवेदन अभ्यर्थी कर सकेंगे। 23 सितंबर आवेदन की आखिरी तारीख है, वहीं 10 अक्टूबर को परीक्षा की तारीख है। वहीं एमएससी नर्सिंग के लिए 13 सितंबर से आवेदन भरा जायेगा, 30 सितंबर आखिरी तारीख होगी, 24 अक्टूबर को परीक्षा होगी। वहीं पोस्ट बेसिंक बीएससी नर्सिंग के लिए भी 13 से आंवेदन भरा जायेगा और 30 सितंबर आखिरी तारीख होगी।