Dantewada Naxal Attack : DRG जवानों की एक चूक और बदले में चुकानी पड़ी 11 लोगों की जान,शहीद जवानों के नाम और घटनास्थल की Exclusive तस्वीरें और वीडियो आई सामने…
Dantewada Naxal attack : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई है। इस हमले को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। प्रारंभिक सूचना के बाद कहा जा रहा है कि डीआरजी जवानों ने वाहन में बैठने की चूक की जिसके चलते उन्हें इतना नुकसान उठाना पड़ा।




Dantewada Naxal Attack
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। इनके अलावा इनकी गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हुई है। इनकी टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया।(Dantewada Naxal Attack )
बताया जा रहा है कि डीआरजी के जवान आमतौर पर वाहन के जरिए ऑपरेशनल इलाके में नहीं जाते हैं, बेहद जरूरी होने पर बाइक का इस्तेमाल करते हैं। इस वारदात में डीआरजी के जवान कैसे वाहन के जरिए आगे जा रहे थे इसपर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।(Dantewada Naxal Attack )
बताया जा रहा है कि उीआरजी के 10 जवान और एक ड्राइवर एक ही वाहन में सवार थे। जगरगुंडा सड़क निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है। यहां एक और कैंप बनाने की तैयारी हो रही है। इसी वजह से डीआरजी के जवान यहां से आवाजाही कर रहे थे। यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है। इसके बाद भी यहां वाहन का प्रयोग किया गया। लंबे समय से यहां आईडी बरामद किए जाते रहे हैं। घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि यहां डीआरजी जवान का वाहन गुजरने से पहले बम डिफ्यूज स्क्वायड को पहले रवाना नहीं किया गया होगा। इस वजह से आईडी के बारे में पता चल पाया। यह घटनाक्रम पक्की सड़क पर हुई है, जिसके चलते जवानों को अंदाजा ही नहीं था कि यहां आइडी होगा।(Dantewada Naxal Attack )
नक्सली हमले में प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमॉक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमॉक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमॉक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक क्रमॉक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हुए हैं.(Dantewada Naxal Attack )