CG BEMETARA:होली मिलन एवं वार्षिक सम्मेलन 20 मार्च को नर्मदा धाम भेड़नी में..छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज देवरबीजा राज जिला बेमेतरा का वार्षिक सम्मेलन एवं होली मिलन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज देवरबीजा राज जिला बेमेतरा का वार्षिक सम्मेलन एवं होली मिलन ग्राम भेड़नी के नर्मदा धाम में रविवार 20 मार्च 2022 को सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज निर्मलकर सिरसाकला भिलाई होंगे, विशेष अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष श्री मेघनाथ निर्मलकर एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार निर्मलकर, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र निर्मलकर ,प्रदेश सलाहकार एवं पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल रजक ,प्रदेश सदस्य एवं बेरला अध्यक्ष नारायण निर्मलकर, जिला महासचिव शिवकुमार निर्मलकर, जिला पंचायत सदस्य टीआर साहू, सरपंच श्रीमती जिज्ञासा विनोद दुबे, देवरबीजा सरपंच श्रीमती सुनीता नोहर देवांगन, पूर्व सरपंच प्रवीण शर्मा, केवल निर्मलकर, भोजेंद्र निर्मलकर ,तारकेश्वर रजक के आतिथ्य में संपन्न होंगे।इस सम्मेलन में समाज के 84 गांव के सामाजिक बंधु सम्मिलित होंगे जिसमें आय-व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष तुलसी निर्मलकर एवं उपाध्यक्ष मंथीर निर्मलकर द्वारा विस्तृत जानकारी दिया जाएगा व समाज में प्रस्तुत आवेदनों का निराकरण एवं समाजिक संगठन चुनाव भी सर्वसम्मति से सम्पन्न होगा। उक्त जानकारी अध्यक्ष सुंदरलाल रजक एवं सचिव लेखराम रजक ने दी।