तकिया मजार शरीफ मे सालाना उर्स की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अमला ने किया निरीक्षण
Regarding preparation for annual Urs in Takiya Mazar Sharif Administrative staff inspected.




अम्बिकापुर। - सरगुजा जिले के अंबिकापुर तकिया मजार मे उर्स शरीफ का आयोजन 20 मई से होगा आपको बता दे की स्थानीय तकिया मजार मे प्रत्येक वर्ष होने वाला उर्स का आयोजन इस वर्ष 20 मई से 22 मई के बिच होगा जिसको लेकर आज प्रशासन की पूरी टीम तकिया पहोच कर कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया जिसमे उर्स के टाईम बैरीकैटिंग व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, महिलाओ व पुरुषो के बैठने की व्यवस्था उर्स के टाईम होने वाली पानी की समस्या जैसे मुद्दो को लेकर उर्स कमेटी के संयोजक इरफान सिद्दीकी ने प्रशासन को अवगत कराया
इस दौरान - 3 दिवसीय चलने वाले उर्स के इंचार्ज अपर कलेक्टर अमृत लाल धुर्वे, सरगुजा एडीसनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, एसडीएम,तहसीलदार, पिचई विभाई के ई.ई. सैलेश बाबा,अफजाल अंसारी, अब्दुल लतिफ, सादाब आलम रिज़वी, आमीन हुसैन, मंसूर आलम,अख्तर हुसैन,साहजेब आलम, आदिल सिद्दीकी, रकीब गुलजार रिंकू, साबिर महफूज हैदर, एजाज,अंसारी, अख्तर हुसैन , फरहान सिद्दीकी हयात उपस्थित थे।