मजबूत संगठन से ही समाज खुशहाल व समृद्ध होता है - टहल

मजबूत संगठन से ही समाज खुशहाल व समृद्ध होता है - टहल

बस्तर जिला साहू संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

जगदलपुर। बस्तर ज़िला साहू संघ का शपथ ग्रहण समारोह आज मंगड़ू कचोरा स्थित साहू समाज भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरि लाल साहू सहित संघ के अन्य पदाधिकारीयों ने शपथ ली। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री टहल साहू थे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष हलधर साहू  वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र साहू दुर्ग तथा ओ‌मप्रकाश साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ उपस्थित थे। 

शपथ लेने वाले पदाधिकारीयों में बस्तर जिला साहू संघ के अध्यक्ष हरी साहू, उपाध्यक्ष जितेन्द्र साहू, महिला उपाध्यक्ष नीम कुमारी साहू देव कुमार साहू महासचिव , मनोज कुमार साहू प्रचार सचिव प्रमुख थे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  टहल साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे समाज के विकास के लिये बढ़ चढ़कर समाज के प्रति सत्यनिष्ठा से काम करें ताकि हमारा समाज और मजबूत हो सके। 

मजबूत समाज ही खुशहाल व समृद्ध होता है।  उन्होंने कहा कि समाज मे महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिये महिलाओं को समाज के कार्यों में रुचि पूर्वक भाग लेनी चाहिये। 

बस्तर जिले में साहू समाज को मजबूत करने की जो प्रयास हो रहे हैं निश्चित ही आने वाले समय में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा। 

इस कार्यक्रम में सुनिता साहू, घनश्याम साहू, अनिल हिरवानी, हरीश साहू, प्रमिला साहू सुकमा,  सत्यभामा,शिव कुमार साहू ,उत्तम साहू जगत साहू,भुनेश्वर साहू खेमराज साहू,दुधराज साहू, खुलेराम साहू, बलराम साहू,कुलेश साहू, पुनित साहू , राहुल साहू,आनंद राम साहू,निलकंठ साहू , रमाकांत साहू, कुशल साहू,चैनू राम साहू, आकाश साहू, गजेन्द्र साहू ,प्रकाश साहू,सत्यम  साहू, राम साहू, ऋषि साहू गुप्तेश्वर साहू ,भुपेश साहू ओमेश्वरी साहू, सहित समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।