समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ होगी किसान बोले- जो कहती है वो करती है सरकार भरोसे की है

Paddy purchase on support price will now be 20 quintals per acre Farmer said - she does what she says, the government is trustworthy

समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ होगी
किसान बोले- जो कहती है वो करती है सरकार भरोसे की है
समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ होगी किसान बोले- जो कहती है वो करती है सरकार भरोसे की है

सरगुजा - अम्बिकापुर 24 मार्च 2023 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ करने की घोषणा गुरुवार को की। इस घोषणा से अब किसान समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 5 क्विंटल धान अधिक बेच पाएंगे जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से किसानों की बड़ी मांग पूरी हुई है जिससे उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है। जिले के किसानों ने 20 क्विंटल धान की खरीदी की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इस सरकार द्वारा किसानों के हित में लगातार निर्णय लिया जा रहा है। यह सरकार जो कहती है वह करती भी है, यह सरकार भरोसे की है।

उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम रिखी के किसान श्री सुखनंदन सिंह ने 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे किसानों के आय वृद्धि के लिए सार्थक कदम बताया। उन्होंने बताया कि उनके पास साढ़े छः एकड़ जमीन है जिसमें करीब 90  क्विंटल धान बेचते थे अब 120 क्विंटल धान बेच सकेंगे। ग्राम पंडरी डांड के किसान श्री फगुवा दास का कहना है कि अब तक एक एकड़ में 15 क्विंटल धान बेचते थे लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान बेच सकेंगे। इस फैसले से बहुत खुशी हो रही है। ऐसे सरकार बार-बार आए।  

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वार समर्थन मूल्य पर 20 क्विंटल धान की खरीदी प्रति एकड़ करने की घोषणा से जिले के किसान काफी खुश हैं। धान ख़रीदी की  सीमा बढ़ने से किसानों को बिचौलियों के पास औने-पौने दाम में धान बेचने की मजबूरी नहीं होगी। 5 क्विंटल धान अतिरिक्त बेच पाने से किसानों की आय बढ़ेगी जिससे आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे।