भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अपनी साख बचाने के लिए घर बैठे कर रहे बेतुका बयान बाजी:- सुरेश चौहान




दोरनापाल:- भाजपा के मण्डल अध्यक्ष दुलाल साहा द्वारा 20 लोग कांग्रेस प्रवेश पर टिप्पणी कर कहा गया कि एक लोगो को बार बार कांग्रेस में प्रवेश करवा रहे हैं व बंसी नायक जो पिछले वर्ष कांग्रेस में प्रवेश किए उनको फिर से कांग्रेस में प्रवेश होना बताया है इस आरोप पर कटाक्ष करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।*
*जबकि बंसी नायक द्वारा अपने समाज के 20 लोगो को मंत्री जी के सामने उन्होंने कांग्रेस में प्रवेश करवाया है। इसी दौरान मंत्री जी ने भी बंसी नायक से प्रभावित हो कर साथ मे उनको भी कांग्रेस का गमछा पहना दिया ये बात मण्डल अध्यक्ष दुलाल साहा को चुभने लगी और बिना सोचे समझे फर्जी प्रेस नोट रातो रात जारी कर दिया।*
*ब्लाक अध्यक्ष सुरेश चौहान ने बताया कि बीते पच्चीस वर्षों से सुकमा जिले में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कवासी लखमा जी का जनआधार किस तेज़ी से बढ़ा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की लगातार 5 बार माननीय मंत्री कवासी लखमा जी ने क्षेत्र मे एक तरफा जीत दर्ज की है मंत्री कवासी लखमा जी की लगातार जीत से जिले में कई दलों के नेताओं की पुछ परख ख़त्म होती जा रही है और खत्म हो चुकी है इसी जनआधार को वापस पाने भाजपा के लोग खिसियानी बिल्ली की तरह बयान बाज़ी कर चर्चे में बने रहना चाहते है इसी क्रम मे 5वी बार विधानसभा चुनाव में हारने का रिकार्ड बना चूके भाजपा के नेता इसका उदाहरण है जो स्वयं को चर्चे में बने रहने के लिए बेतुका बयानबाजी कर रहे हैं और अपने वरिष्ठ नेताओं के सामने कांग्रेस के खिलाफ मण्डल अध्यक्ष दुलाल साहा अपनी साख बचाने के लिए भाजपा का कार्यकर्ता न होना बता कर बेतुका बयान बाजी कर रहे हैं।*
*अपने क्षेत्र के जनता के प्रति कवासी लखमा की लोकप्रियता दुलाल साहा से देखी नही जा रही मंत्री जी के सुकमा दो दिवसी प्रवास पर जिले के कई जगह सैकड़ो लोगो ने कांग्रेस में प्रवेश किया है इसी बौखलाहट से दोरनापाल के मण्डल अध्यक्ष दुलाल साहा घर पर बैठकर प्रेस नोट जारी कर बेतुके बयान बाज़ी कर चर्चा में बने रहने की बौखलाहट देखी जा रही है।*
*भाजपा के मण्डल अध्यक्ष दुलाल साहा द्वारा कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता नही है जबकि मंत्री कवासी लखमा से प्रभावित होकर हालही में कांग्रेस प्रवेश किए दोरनापाल के 20 लोगो पर आरोप लगाया गया है सच तो यह है कि सुकमा में भाजपा के पैरों तले ज़मीन खिसकने लगी हैं। यही वजह है कि भाजपा छोड़ कांग्रेस प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं को भाजपा के नहीं होने की बात कहकर लोगों को अंधेरे में रखे जाने की रणनीति बनाई गई है। और बेतुका बयान बाजी कर के मण्डल अध्यक्ष अपनी साख बचाने की कोशिश कर रहे हैं।*