CG:जैन आचार्य परम पूज्य श्री 108 काम कुमार नंदी जी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में.... सकल जैन समाज बेमेतरा के द्वारा हत्यारों पर कड़ी कार्यावाही के लिए ....राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन...




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के सकल जैन समाज द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन एक बार दिखा जैन समाज बेमेतरा में एकता एक ही मेसेज में सैकड़ों पदाधिकारी पहुंचे
बेलगांव जिले में चिकोड़ी तालुका में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य प.पू. श्री 108 कामकुमार सागर जी मुनिराज की दिनांक 5 जुलाई 2023 को निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिये, इस जघन्य हत्याकांड के कारण सम्पूर्ण भारत ही नही विश्व के जैन समाज में, सभी धार्मिक समाजों में दुख व रोष व्यापत है।आज इस ज्ञापन के माध्यम से जैन समाज आपसे अपेक्षा करता है कि दोषी व्यक्तियों को उनके इस कृत्य के अपराध की सजा देने हेतु विशेष कोर्ट का गठन कर उन पर तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित करने का निवेदन किया है
साथ ही आपसे आग्रह है कि सम्पूर्ण भारत में सभी जैन धर्मो के तीर्थ क्षेत्रों, जैन समुदाय के साधु साध्वी एवं आर्यिका माताओं के चातुर्मास एवं पदविहार के समय उनकी सम्पूर्ण सुरक्षा की पूर्ण गारण्टी लेते हुए समस्त जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने अनुरोध किया जाये इसी के संबंध में राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम बेमेतरा कलेक्टर पदूमसिंह एल्मा को सौंपे ज्ञापन
इस अवसर पर विजय जैन अध्यक्ष जैन श्री संघ बेरला, अनीस सुराणा , सुनील जैन , सचिव राकेशजैन,अध्यक्ष स्वामी ट्रस्ट अजय जैन, कुसमी रवि सरदा रोशन जैन, निलेश गोलछा राकेश जैन सुभाष जैन शांतिलाल जी जैन आलोक जैन जितेंद्र बोथरा हर्षद लोढ़ा फत्ते जैन रियान लोढ़ा राहुल लोढ़ा नीरज सकलेचा विकास बोहरा जससुराणा ललित कोचर प्रमोद सुराणा राजेश लोढ़ा डीकेस गोलछा ,बीजा से ज्ञानचंद जैन, राजेश जैन लोकेश जैन,गौतम जैन,रोहित जैन,राजेश मालू, साजा से कमलेश जैन,छगन, मुकेश, अमृत छाजेड़, बेमेतरा से कोमल जैन,संजय जैन,नवीन जैन,प्रकाश जैन,सहित पुरे जिले के जैन समाज पदाधिकारी उपस्थित रहे