Secl के बंद खदानों में चोरी करने वाले आरोपियों को बाँकीमोगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,06 युवाओ के द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम,पढ़े पूरी जानकारी....

Secl के बंद खदानों में चोरी करने वाले आरोपियों को बाँकीमोगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,06 युवाओ के द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम,पढ़े पूरी जानकारी....
Secl के बंद खदानों में चोरी करने वाले आरोपियों को बाँकीमोगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,06 युवाओ के द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम,पढ़े पूरी जानकारी....

नयाभारत    कोरबा 19अगस्त2022 कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना चौकी को डीजल,कोयला,कबाड़ चोरी सहित अवैध कार्यो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस तारतम्य में थाना प्रभारी बाँकीमोंगरा निरीक्षक चमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन में कबाड़ चोरों को दबोचा गया, प्रार्थी महावीर सिंह राजपुत Secl सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा दिनांक 14/08/2022 को बाँकीमोगरा थाना रिपोर्ट दर्ज कराया कि बांकी 02 नंबर दफाई पंखाघर में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हूं , 14 अगस्त को पंखाघर के सामने रखे 03 नग लोहा के पुराना ढाली पटरी लम्बाई करीबन 10 मीटर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जो आसपास देखा तो वहां से करीबन 200 मीटर दूर चोरी किये 03 नग पुराना लोहा की टाली पटरी को वाहन छोटा हाथी क्रमांक CG12AS1184 में लोड करने की कोशिश कर रहे थे जो मुझे देखकर उक्त चोरी की लोहा पटरी एवं वाहन को छोड़कर भाग गये। घटना के संबंध में खान प्रबंधक एवं साथी गार्ड लोगो को बताया वे लोग भी आकर देखे हैं, रिपोर्ट पर थाना बांकीमोंगरा में अपराध क्र . 93/2022 धारा 379,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । चोरी की लोहे की ढाली पटरी एवं चोरी की पटरी ले जाने में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी कमांक CG12AS1184 को कीमत गाडी समेत लगभग 4 लाख कीमती समान को दो नंबर दफाई रोड किनारे से जप्त किया गया। मुखबिर की सूचना पर संदेही विश्वकर्मा बिंझवार,रवि यादव,पवन दास , नरेन्द्र कुमार बिंझवार,शाहिल बिंझवार,किसमत उर्फ पप्पू को थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना कबूला गया,आरोपी विश्वकर्मा बिंझवार के मेमोरेण्डम पर चोरी की लोहे पटरी को उखाड़ने में प्रयुक्त 02 नग लोहे का साबर जप्त किया गया।

आरोपी में  

01. विश्वकर्मा बिंझवार उर्फ दद्दू पिता गरीब साय बिंझवार उम्र 20 साल निवासी बांकी बस्ती 2 नंबर दफाई बाँकीमोगरा।

02. रवियादव पिता साधराम यादव उम्र 40 साल निवासी बांकी बस्ती2नंबर दफाई बाँकीमोगरा।

03. पवन दास पिता तिलक दास महंत उम्र 26 साल निवासी बांकी बस्ती 02 नंबर दफाई बाँकीमोंगरा।

04. नरेन्द्र कुमार बिंझवार पिता समय लाल बिंझवार उम्र 22 साल निवासी बांकी बस्ती 2 नंबर दफाई बाँकीमोंगरा।

05. शाहिल बिंझवार पिता विश्वनाथ बिंझवार उम्र 19 साल निवासी मोंगराबस्ती भुसडीपारा बाँकीमोंगरा । 

06. किसमत सिंह बिंझवार उर्फ ईश्वर उर्फ पप्पू उर्फ बोनका पिता छतरपाल बिंझवार उम्र 19 साल निवासी बांकी बस्ती 2 नंबर बाँकीमोगरा हैं, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक चमनलाल सिन्हा,सउनि अश्वनी वर्मा , आरक्षक रामगोपाल साहु पुरुषोत्तम भारती,लेखराम घिरहे की भूमिका रही ।