मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिलेवासियों को दी करोड़ो की सौगात 94.05 करोड़ की लागत के 57 विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास




*सुकमा 21 जून 2021/* प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सुकमा जिले के रहवासियों को करोड़ो की सौगात दी। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने सुकमा जिलेवासियों को 94 करोड़ की लागत से 57 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
उन्होंने जिलेवासियों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि समुचित बस्तर क्षेत्र में विकास कार्यों के निर्माण में तेजी आई है, जिसका श्रेय क्षेत्र की जनता को जाता है। लोगों के आवयश्कताओं को ध्यान में रखते हुए सुकमा जिले सहित संपूर्ण बस्तर संभाग में विभिन्न विकास कार्यों का निर्माण किया जा रहा है। जिससे सुकमावासियों को शासन की अधिकाधिक सुविधाओं का लाभ मिले और शासन की योजनाएं सुगमता से क्षेत्र के रहवासियों को प्रदान हो। मुख्यमंत्री ने जिला निर्माण समिति के 11 कार्य कुल लागत 16.58 करोड़ रूपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 5 कार्य कुल लागत 6.60 करोड़ रूपये, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास विभाग के 7 कार्य कुल लागत 13.76 करोड़ रूपये, आदिवासी विकास विभाग के 01 कार्य कुल लागत 1.52 करोड़ रूपये, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 01 कार्य कुल लागत 2.38 करोड़ रूपये एवं 25.00 लाख रूपये लागत के जल संसाधन विभाग के 01 कार्य का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने जिला निर्माण समिति के 12 कार्य कुल लागत 13.62 करोड़ रूपये, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 3 कार्य कुल लागत 25.84 करोड़ रूपये, लोक निर्माण विभाग के 12 कार्य कुल लागत 8.53 करोड़ रूपये, आदिवासी विकास विभाग के 2 कार्य कुल लागत 4.00 करोड़ रूपये, कृषि उपज मंडी के 1 कार्य कुल लागत 26.00 लाख रूपये एवं पुलिस विभाग के 1 कार्य कुल लागत 71.00 लाख रूपये के कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने भी सुकमा जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि श्री बघेल के शासन में जंगल क्षेत्र के कृषक भी कृषी कार्य की ओर बढ़े हैं, जिन क्षेत्रों में सड़क नहीं थी आज उन गावों में लोग आसानी से आवागमन कर रहें हैं। जिले के दूरस्थ गांव मे आज विद्युत व्यवस्था पंहुचने से ग्रामीणों के जीवन में नई रोशनी आई है। वर्षों से बंद पड़े स्कूल पुनः संचालित किए जा रहें हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं छत्त्ीसगढ़ शासन को धन्यवाद दिया।
सुकमा जिला में शबरी सभागार से आयोजित वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर सुकमा श्री विनीत नंदनवार, पुलिस अधिक्षक श्री के.एल ध्रुव, वनमण्डलाधिकारी श्री जे.एस रामचन्द्र, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण एवं सुकमा जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*भूपेश है तो भरोसा है, सुकमा जिले के तरक्की हो रही पक्की:- श्री हरीश कवासी*
वर्चुअल कार्यक्रम में सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने कहा कि विगत ढाई सालों में सुकमा जिले में हुए विकास कार्यों का लाभ निश्चित तौर पर यहाँ की ग्रामीण जनता को मिला है। मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार मानते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कठिन दौर में भी छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का लाभ जिलेवासियों को मिला है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबन मिला, कृषकों को धान का सर्मथन मूल्य तो तेन्दूपत्ता संग्राहकों को संग्रहण का सही दाम मिला। जिले के तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 30 करोड़ रुपए पारिश्रमिक का नगद भुगतान किया जा रहा है। इन ढाई वर्षों में जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है, अब दुर्गम क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित हुई है जिसका सीधा लाभ बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को मिला है। गोधन न्याय योजना से पशुपालकों को गोबर बेचकर आर्थिक संबल मिला जिससे उनके घर परिवार में खुशियाँ आई है। शासन की जन हितैषी नितियों से सुकमा जिले का चहुँमुखी विकास हो रहा है।