नशे में धुत PM VIDEO: शराब पीकर प्रधानमंत्री ने किया जमकर डांस... वीडियो हुआ लीक... मचा हड़कंप... देखें वीडियो......
PM Party Video, PM dancing after drinking alcohol, video viral finland prime minister sana marin video viral: सोशल मीडिया फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन अपनी दोस्तों के साथ शराब के नशे में नाचते हुए और गाते हुए नजर आ रही हैं। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का पार्टी करते हुए वीडियो लीक हो जाने से बवाल मच गया है। इसके लिए न केवल विपक्षी पार्टियां बल्कि सोशल मीडिया में भी जमकर आलोचना हो रही है। विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि प्रधानमंत्री ड्रग्स लेकर पार्टी में नाच रही हैं।




PM Party Video, PM dancing after drinking alcohol, video viral
finland prime minister sana marin video viral: सोशल मीडिया फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन अपनी दोस्तों के साथ शराब के नशे में नाचते हुए और गाते हुए नजर आ रही हैं। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का पार्टी करते हुए वीडियो लीक हो जाने से बवाल मच गया है। इसके लिए न केवल विपक्षी पार्टियां बल्कि सोशल मीडिया में भी जमकर आलोचना हो रही है। विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि प्रधानमंत्री ड्रग्स लेकर पार्टी में नाच रही हैं।
यहां तक कि उनसे ड्रग टेस्ट की भी मांग की जा रही है। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने ड्रग्स लेने से इंकार किया है। उन्होंने माना है कि वे शराब पी थी। इसमें उन्हें कुछ गलत नहीं लगता। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने कहा कि शराब पीकर वे डांस कर रही थी, विपक्षी पार्टियां नाहक इसे तूल दे रही हैं। सना मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री होंगी। उनकी उम्र मात्र 34 वर्ष है। विश्व में इतनी कम उम्र की दूसरा कोई प्रधानमंत्री नहीं हैं।
साना मारिन वैसे क्लब और रेस्टोरेंट में पार्टी करने के लिए चर्चित रही हैं। वे कई बार पार्टियों में मस्ती करती हुई नजर आ चुकी हैं। वीडियो में फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही है। इसके बाद विपक्ष ने जमकर बवाल किया। वीडियो में सना मारिन अपनी दोस्तों के साथ नाचते हुए और गाते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने पर फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने अपनी सफाई दी है।