CG बेमेतरा :SP बेमेतरा भावना गुप्ता (IPS) ने ली जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक

CG बेमेतरा :SP बेमेतरा भावना गुप्ता (IPS) ने ली जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक
CG बेमेतरा :SP बेमेतरा भावना गुप्ता (IPS) ने ली जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक

Sanju jain 7000885784

अवैध कारोबारियो अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

 थाना/चौकी में लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने दिए निर्देश

  संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने किया गया निर्देशित।* 

  कम्यूनिटी पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण पर ध्यान देने दिये निर्देश। 

 *• मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने दिए गए दिशा निर्देश।* 

 *• ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर लंबित स्थाई वारंट एवं गिरफ़्तारी वारंट तामिल करने दिए गए दिशा निर्देश।* 

 *• महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने दिये गये दिशा निर्देश।* 

 *• थानो में पंजीबद्ध धोखाधडी एवं आईटी एक्ट में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने दिये निर्देश।* 

 *• समाधान शिकायत हेल्प लाईन नंबर 9479257558 में आने वाली शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने किया गया निर्देशित।* 

 *• समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखने दिए गए दिशा निर्देश।* 

 *• यातायात सुरक्षा सप्ताह (पखवाडा) प्रारंभ कर यातायात जागरूकता अभियान चलाने दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।* 

 *•  उपलब्ध आवासों एवं अवश्यकता के अनुसार आवस के संबंध में एक प्राकलन तैयार कर भेजने दिये निर्देशित।* 

 *• लोलेसरा संत समांगम, मेला स्थल में सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था सुदृढ करने दिये निर्देश।* 

बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (IPS) ने समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना/चौकी प्रभारियो की ली अपराध समीक्षा बैठक। जिसमे अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने तथा लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, पेंशनदारान, 173 (8) के तहत आबकारी एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी एवं 299 के फरार आरोपियों को भी तस्दीक करने, लघु अधिनियम, जिला बदर एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, क्षेत्र में हो रहे अपराध नियंत्रण हेतु मुखबीरी/सूत्रों को बनाये रखने, थाना/चौकी प्रभारियो को समाधान शिकायत हेल्प लाईन नंबर 9479257558 में आने वाली शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने, जप्ती माल की निकाल हर संभव प्रयास कर करने, जप्ती माल एवं थाना के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने तथा तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी व विवेचको और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने, मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने हेतु किया गया निर्देशित।

तथा जिले के थानो में पंजीबद्ध धोखाधडी एवं आईटी एक्ट व महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी व विवेचक की बैठक लेकर धोखाधडी व आईटी एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरूद्ध 173 (8) जाफौ के मामलो में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने निर्देश दिये गये। तथा थानावार महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों की जानकारी लेकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा थाना/चौकी में उपलब्ध आवासों एवं अवश्यकता के अनुसार आवस के संबंध में एक प्राकलन तैयार कर भेजने निर्देशित किया गया।

तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड, साइबर क्राईम, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने एवं सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने निर्देशित किया गया।
 
तथा यातायात सुरक्षा सप्ताह (पखवाडा) प्रारंभ कर यातायात जागरूकात अभियान स्कुलों, कालेजो तथा हॉट बाजारो में शिविर आयोजित करने, खेल कुद का आयोजन कर स्कुल के छात्र तथा छात्राओं को सम्मिलित करने, संवेदनशील स्थानों में सामाधान शिविर का आयोजन की जाकर समस्याओं को सुनकर निराकरण करने तथा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपायों पर भी चर्चा की गई। अंजोर रथ एवं चेतना अभियान के माध्यम से ग्रामीणों एवं स्कुली बच्चो कों जागरूक किए जाने  तथा कार्यवाही में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नही बरतने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तथा असामाजिक तत्वों एवं निगरानी बदमाशों, गुण्डों,शराब पीकर हुल्लड/मारपीट करने वालों के विरूद्ध ठोस प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने निर्देश दिये गये। तथा लोलेसरा में चार दिवसीय आयोजित होने वाले संत समांगम, मेला स्थल में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सुदृढ करने एवं सभी आवश्यक व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी बृज किशोर यादव एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।