हलबा कचोरा पंचायत वार्ड 4 के लोगो ने पानी कि समस्या का किया था शिकायत आप नेता नरेन्द्र भवानी के पहल से हुवा समस्या का समाधान मिला नया बोर - तरुण सेन, मोहसिन खान,रमेश गोयल




हलबा कचोरा पंचायत वार्ड 4 के लोगो ने पानी कि समस्या का किया था शिकायत आप नेता नरेन्द्र भवानी के पहल से हुवा समस्या का समाधान मिला नया बोर - तरुण सेन, मोहसिन खान,रमेश गोयल
आप पार्टी कि जन समस्या संवाद यात्रा दौरान, हलबा कचोरा वार्ड 4 मे पानी कि मिली थी शिकायत, आप नेता नरेन्द्र भवानी कि पहल से हुवा समस्या का समाधान - तरुण सेन, मोहसिन खान,रमेश गोयल
जगदलपुर। मामले मे आम आदमी पार्टी के नगरनार ब्लॉक अंतर्गत तुरेनार सर्कल अध्यक्ष रमेश गोयल ने बताया कि बीते चार दिन पहले आप पार्टी बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी का जन संवाद यात्रा ग्राम पंचायत हलबा कचोरा के वार्ड क्रमांक 4 मे पंहुचा था, जहां मोहल्ले के महिलाओ ने पेय जल कि गंभीर समस्या कि बात कहकर अपनी परेशानी बताये थे,जिसके बाद तत्काल पी. एच. ई. विभाग के एस. डी. ओ. से बात कर समस्या का समाधान का बात रखा गया,उसके बाद ग्राम पंचायत सचिव से बात कर तत्काल नया बोर हेतु प्रस्ताव बनाकर पेश करें जनपद व उक्त मद से करें समस्या का समाधान कि बात कहकर दो दिन का समय जिम्मेदारो को अल्टीमेटम दिया गया था, जिसके बाद वार्ड क्रमांक 4 मे पेय जल कि समस्या ख़त्म करने हेतु मोहल्ले मे एक एन्ड पम्प का काम होना हुवा शुरू !
वही तरुण सेन व मोहसिन खान ने सयुंक्त बयान मे कहा है कि आप नेता नरेन्द्र भवानी कि जन संवाद यात्रा पुरे गांव गांव वार्ड वार्ड चल रहा है जहां कई समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाता है ठीक इसी प्रकार ग्राम पंचायत हलबा कचोरा के वार्ड 4 मे पेयजल कि समस्या आई साथ ही साथ लोगो ने स्ट्रीट लाइट ना होने कि भी बातें रखी थी जैसे पानी का समस्या समाधान हुवा ठीक इसी प्रकार स्ट्रीट लाइट का भी समाधान जल्द हम सब के सयुंक्त संघर्ष के साथ होगा !