लखनपुर में बुधवार 27 अप्रैल को निशुल्क हड्डी जांच शिविर का किया जाएगा आयोजन।

लखनपुर में बुधवार 27 अप्रैल को निशुल्क हड्डी जांच शिविर का किया जाएगा आयोजन।
लखनपुर में बुधवार 27 अप्रैल को निशुल्क हड्डी जांच शिविर का किया जाएगा आयोजन।

लखनपुर सितेश सिरदार:– लखनपुर जिला सरगुजा निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का होगा आयोजन समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग द्वारा निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन दिनांक 27/4/2022 को लखनपुर में किया जा रहा है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने बताया कि दिन बुधवार को नया बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय लखनपुर जिला सरगुजा में यह निःशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। जिससे हड्डियो से संबंधित सभी प्रकार के लोगों का उपचार किया जायेगा। जिसमे जटील हड्डियों का ईलाज, घुटने का दर्द, हड्डी में मवाद बहना,टेढ़े मेडे जुड़ी हड्डियों का ईलाज, घुटने और कंधे का इलाज निःशुल्क किया जायेगा।सुरेन्द्र साहू ने बताया है कि डा तनय गोयल द्वारा यह जांच और इलाज निःशुल्क किया जायेगा। सुरेन्द्र साहू ने बताया है कि अगर किसी को ज्यादा तकलीफ़ हो और आपरेशन करना पड़ा तो आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क आपरेशन संकल्प हास्पिटल अंम्बिकापुर में किया जायेगा। सुरेन्द्र साहू ने सभी लोगों से अपील किया है कि निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का लाभ उठाएं ।यह शिविर बुधवार दिनांक 27/4/2022सुबह 10 बजे से 1 बजे दोपहर तक किया जाएगा।