CG:कोसरिया(यादव) समाज की छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने है अहम भूमिका: विधायक आशीष छाबड़ा... कोसरिया (यादव) समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 05 लाख रुपए की घोषणा...ग्राम पंचायत पतोरा

CG:कोसरिया(यादव) समाज की छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने है अहम भूमिका: विधायक आशीष छाबड़ा... कोसरिया (यादव) समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 05 लाख रुपए की घोषणा...ग्राम पंचायत पतोरा
CG:कोसरिया(यादव) समाज की छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने है अहम भूमिका: विधायक आशीष छाबड़ा... कोसरिया (यादव) समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 05 लाख रुपए की घोषणा...ग्राम पंचायत पतोरा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पतोरा में कोसरिया (यादव ) समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्यअतिथि मान. आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल..सर्वप्रथम भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना,दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारभ..


इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने जय यादव,जय माधव के जयकारे लगाते हुऐ कहा की आज ग्राम पतोरा के पावन भूईया में कोसरिया (यादव) समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है,कोसरिया यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है,भगवान श्रीकृष्ण के वंशज है,भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म व सत्य का साथ दिया,हम सभी को उनके गुणों को आत्मसात करना चाहिए,प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के कुशल नेतृत्व के प्रदेश में सामाजिक न्याय और सामाजिक सरोकार को एक नई दिशा और राज्य की सभ्यता और संस्कृति को आगे बढ़ाया है जा रहा है,राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना जैसी योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है,सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में स्थापित गौठानों और गोधन न्याय योजना से पशुपालन और डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिला है,कार्यक्रम में रविन्द्र यादव जिला अध्यक्ष, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,चंद्रविजय धीवर,मोहित साहू सरपंच, भगवती साहू उपसरपंच, मनहरण यादव,साहनी राम साहू,संतोष साहू,चेलाराम साहू, डी.डी.साहू,द्वारिका साहू, कृष्ण साहू,रोहित यादव, टेकलाल यादव,माधव यादव, विष्णु यादव,लक्ष्मण यादव,उधोराम यादव, दयालु राम यादव,श्यामू यादव, शिवप्रसाद यादव,संतोष यादव,भूखन यादव,चंद्रिका विश्वकर्मा, सत्रोंहन साहू, गजेन्द्र साहू, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत, संस्कार शर्मा सहित बड़ी संख्या समाजिक पदाधिकारीगण/सदस्यगण/ ग्रामवासी रहे उपस्थित