युवा मोर्चा भैयाथान की तृतीय कार्यसमिति बैठक संपन्न... 2023 में ही बनेगी भाजपा सरकार - रविन्द्र भारती
संदीप दुबे✍️✍️✍️
Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
केंद्रीय योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएगी युवा मोर्चा
भैयाथान - भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल भैयाथान की तृतीय कार्यसमिति की बैठक सोनपुर में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह की अध्यक्षता व मंडल प्रभारी आशीष प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । कार्यसमिति के बैठक में मंडल अध्यक्ष द्वारा युवा मोर्चा को एक नई ऊर्जा का संचार करते हुए अपनी कार्यकारिणी की विस्तार की जिससे युवा मोर्चा आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने स्तर से कार्य करते हुए भाजपा की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करें।
मंडल अध्यक्ष अमन सिंह ने स्वागत भाषण देते हुये अतिथियों का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में युवा मोर्चा के जांबाज़ कार्यकर्ताओ को संबोधित किया उन्होंने मोर्चा के कार्य शैली को आक्रामकता से कार्य करते हुए प्रदेश की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने और भाजपा की सरकार बनाने की बात कही ।
मंडल प्रभारी आशीष प्रताप सिंह ने सबसे पहले अपने राजनीतिक गुरु भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व. शिवप्रताप सिंह व स्व. विजय भैया को याद करते हुए उनके गृह ग्राम में मंच से उद्बोधन को अपना स्वभाग्य बताते हुए अपने उद्बोधन में सबसे पहले युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की उपस्थिति लेते हुए आगामी कार्यक्रमो की जानकारी दिए , जिससे पार्टी हित मे युवा मोर्चा सभी कार्य को कर सके । उनके द्वारा इस प्रदेश की सरकार के खिलाफ जनता में जो आक्रोश है उसको भुनाने के लिये युवा मोर्चा को तत्पर रहना व साथ में केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुचाने के लिए काम करना युवा मोर्चा का मुख्य उद्देश्य बताया जिससे जनता इस सरकार के करतूतों को जान सके , उन्होंने प्रदेश सरकार पर किसानों के धान को इस वर्ष 2800 रु खरीदी नही करने पर जमकर कोसा साथ मे प्रदेश सरकार के द्वारा बार बार किसानों को सिर्फ त्रस्त करने का कार्य किया है जिससे किसान आक्रोशित हैं ।
कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू ने सम्बोधित करते हुए धान के रकबा काटने से लेकर किसानों को हो रहे समस्याओं को बताया साथ मे आज तक पिछले साल का बोनस के रूप में किसानों का पैसा नही देने का भूपेश सरकार पर आरोप लगाया और केंद्र के अटल आवास योजना को छत्तीसगढ़ में बंद करके रखने पर सरकार को जनता के हक और आवास छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता इसका जवाब भाजपा की सरकार बनाकर देगी ।
कार्यसमिति की बैठक को भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने अपने उद्बोधन में शुरू से ही प्रदेश सरकार के खिलाप युवाओं को सभी मुद्दों से अवगत कराते हुए बताया कि ये प्रदेश की सरकार सिर्फ माफिया की सरकार बनकर रह गयी है । आज जगह जगह सरकार के योजना प्रदेश में भर्ष्टाचार की जड़ बन के रह गयी है । साथ मे द्वेषपूर्ण राजनीति करते हुए जनता को त्रस्त किया जा रहा है , केंद्र सरकार के योजनानों को सही ढंग से क्रियान्वित भी नही किया जा रहा है जिससे जनता केंद्र से मिलने वाले योजनाओं से दूर है , कांग्रेस के घोषणा पत्र को याद कराते हुए बताया कि आज तक एक भी घोषणा सही रूप से पूरा नई हुआ है ये लालच देकर वोट लेने का कार्य करते है ये जनता जान चुकी है ।
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र भारती ने संबोधन करते हुए युवा मोर्चा को पार्टी के लिए रीढ़ की हड्डी कहते हुए देश का सिपाही बताया विधानसभा 2023 के चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये युवा मोर्चा को जनता के बीच जाकर बूथ बूथ में कार्य करने का आग्रह किया । उन्होंने सरकार को सभी मुद्दों में फेल बताते हुए प्रदेश की विकास को छीनने का आरोप लगाया, जिलाध्यक्ष ने युवाओं को बताया आज पूरा छत्तीसगढ़ की सड़कों का स्थिति गढ्ढो में तब्दील हो गयी , किसान परेसान है , स्वास्थ का बुरा हाल है प्रदेश सरकार अपनी आपसी खींचतान में फसी है युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नही दिया गया जिससे युवाओं के सिने में आग जल रही है जो विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाकर शांत होगी ।
कार्यसमिति बैठक में युवा मोर्चा के महामंत्री संदीप दुबे ने मंच का संचालन किया व आभार प्रदर्शन महामंत्री अभिषेक गुप्ता के द्वारा किया गया । 
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री सुनील साहू , उपाध्यक्ष लालचंद शर्मा , रितेश जायसवाल , भगवान मिश्रा , राजेश्वर तिवारी, युवा मोर्चा के जिलामहामंत्री सावन गोयल , युवा मोर्चा मंडल के सहप्रभारी राजेन्द्र पाटले , विराट सिंह सुरजीत कुमार , सोनपुर सरपंच ललन प्रताप सिंह , युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सौरभ साहू , नितिन तिवारी , मनीष यादव , सूर्या साहू ,उजाला ठाकुर , ओ पी सिंह , अजित दुबे , महेंद्र यादव , बालेश्वर सिंह , हृदय सिंह , अमित ठाकुर , अनोज कुशवाहा , अभिषेक गुप्ता , अविनाश दुबे , सुनील साहू , श्यामलाल देवांगन , पन्नालाल साहू , अनिल , विजय , सुखलाल , रामकेश्वर , ओमप्रकाश , धनेश्वर , राजकुमार , रमेश यादव , सनजय सिंह , मोहेलाल कनेडिया , राधे राजवाड़े , राधेश्याम , प्रकास सिंह , गोविंद , मनीष , तपेश्वर , रविशंकर , विवेक सिंह , शशि साहू सहित 1 बूथ 20 यूथ के कार्यकता व ग्रामवासी उपस्थित थे ।
