CG BEMETARA:नवागढ़ में मोबाइल मांग को लेकर एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, संसदीय सचिव के नाम से तहसील कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन

CG BEMETARA:नवागढ़ में मोबाइल मांग को लेकर एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, संसदीय सचिव के नाम से तहसील कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन

जिला ब्युरो:7000885784
बेमेतरा:नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ के सैकड़ों नियमित विद्यार्थियों के साथ एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री' उमेश पटेल,छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधानसभा के विधायक गुरुदयाल बंजारे के नाम से तहसील निवास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन सौंपने वाले कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शुभम जैन नगर अध्यक्ष एवं महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता इमरान खान अजीत चतुर्वेदी भानु डाहिरे खेमराज दिवाकर निखिल चौबे राजकुमार यादव मनीष साहू मुकेश साहू सुखनंदन मनोहर हिमांशु साहू श्वेता तिवारी ज्योति राजपूत शिखा गेडाम संगीता साहू पूर्णिमा साहू दीपक यादव रूपा साहू उजाला साहू किरण बंजारे ललिता चेला भुनेश्वरी सहित संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

एनएसयूआई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जैन ने कहा कि आज भी महाविद्यालय में बहुत से नियमित के विद्यार्थीगण ग्रामीण अंचल से आते है जिनके पास आज भी महाविद्यालय से संबंधित जानकारी निकलती है वो बच्चो तक नहीं पहुंच पाती है जिसके लिए आज एनएसयूआई ने नियमित विद्यार्थियों के हस्ताक्षर के साथ ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही साथ कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को विद्यार्थियों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य की चिंता है सौंपे गए ज्ञापन में जरूर विद्यार्थियों के पक्ष में निर्णय लेंगे