CG:कांग्रेस सरकार में कांग्रेसी कार्यकर्ता ही बने बैठे है शराब तश्कर- राहुल योगराज टिकरिहा

CG:कांग्रेस सरकार में कांग्रेसी कार्यकर्ता ही बने बैठे है शराब तश्कर- राहुल योगराज टिकरिहा

कांग्रेस कार्यकर्ता शराब तस्करी में गिरफ्तार जो.बेमेतरा जिले.के हरदी गांव के निवासी

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:सभापति राहुल टिकरिहा धरसींवा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है। क्योंकि धरसींवा पुलिस ने अवैध शराब के खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बीते रात स्कोर्पियो में 45 पेटी अवैध शराब तस्करी करते जिला बेमेतरा के ग्राम हरदी निवासी विनोद सोनवानी उर्फ बबली सोनवानी व साथी रामचंद, ए मधुकर राव, सुनील पटेल, संजय वर्मा, रोशन पटेल, डोमन निषाद को मुरेठी घाट में मध्यप्रदेश का अवैध शराब तस्कर करते रंगे हाथों पकड़ा है। जनकारी अनुसार मुख्य आरोपी बबली सोनवानी कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी है। वहीं बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा का खास कार्यकर्ता है व उससे नजदीकी की उसकी बहुत से तस्वीरें उसके फेसबुक आईडी में देखी जा सकती है। बबली कांग्रेस कमेटी का आईटी सेल प्रभारी व बेरला ब्लॉक का युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष है। बताया जाता है कि यह बहुत दिनों से बड़ी मात्रा में शराब का तस्करी करता था। किंतु राजनैतिक संरक्षण के चलते क्षेत्रीय पुलिस उस पर कार्यवाही नही कर पा रही थी। राहुल संबंधित थाना के भूमिका पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा की आखिर लगातार शराब की तस्करी करने वाले इस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के ऊपर क्षेत्र के बेरला थाना व कंडरका चौकी ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की क्योंकि इसकी शिकायत पहले भी लगातार की जा रही थी। और इनके तस्करी के मामले जगजाहिर थे, किंतु क्षेत्रीय पुलिस बल के द्वारा कार्यवाही नहीं करना व संरक्षण प्रदान करना कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण को दर्शाता है। क्योंकि आरोपी कांग्रेस कार्यकर्ता है और विधायक जी के साथ इसके घनिष्ठ संबंध है। जिस प्रकार से कांग्रेस सरकार शराबबंदी के बाजाय शराब बिक्री बढ़ाने में लगी हुई है ठीक उसी प्रकार अब कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शराब तस्करी कर अपने सरकार का सहयोग कर रहे हैं।

*लगातार शराब तस्करी उसके बाद भी क्षेत्रीय पुलिस के द्वारा कार्यवाही नहीं किया जाना संदिग्ध के घेरे में।*

 चूंकि मुख्य आरोपी विनोद उर्फ बबली सोनवानी कांग्रेसी कार्यकर्ता है, ऐसी स्थिति में इसके द्वारा शराब तस्करी की शिकायतें प्रचलित थी। और कहीं ना कहीं पुलिस विभाग के जानकारी में थी उसके बाद भी उस पर क्षेत्रीय पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किया जाना यह बतलाता है कि उसे अपने सरकार अपने विधायक का संरक्षण प्राप्त था। और ये स्वयं गली गली शराब बिक्री हेतु प्रोत्सान कर रहे थे।

*धरसींवा पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही हेतु साधुवाद।* 

राहुल टिकरिहा ने इस संरक्षण प्राप्त शराब तस्कर को पकड़ने के लिए धरसीवा पुलिस  का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य ही जनहित में होता है जिसे धरसीवा पुलिस विभाग ने यथार्थ किया है और यह संदेश अन्य क्षेत्र के पुलिस को भी जाता है कि संरक्षण किसी का भी हो तस्कर व माफियागिरी के खिलाफ उन्हें सदैव जनहित में खड़ा होना चाहिए।