सिहावा विधानसभा के कांग्रेसी दुगली पहुंचकर राजीव को याद किया...




नगरी धमतरी...देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती की अवसर पर सिहावा विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुगली पहुंचकर स्व. राजीव गांधी की 79 वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर, स्वर्गीय राजीव गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किए इस दौरान राजीव गांधी जी के मार्गो पर चलने और उनके बातों का अनुसरण कर कांग्रेस को एक नई दिशा में ले जाने की बात कही गई...
विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने कार्यकर्ताओं को कही स्व. राजीव गाधी काग्रेस पार्टी के आदर्श हैं आज डिजिटल व पारदर्शिता राजीव गाधी की देन है। ज़हां राजीव गाधी हमेशा गरीब व समान्य वर्ग के हित मे ही कार्य करते थे। आज ग्राम दुगली राजीव ग्राम के नाम से प्रसिद्ध है। जो देश के प्रधान मंत्री होते हुए कमार परिवार के यहां आकर भोजन किया साथ ही यह जाना की साधारण,गरीब वर्ग के लोग किस तरह जीवन यापन करते हैं। उनकी जीवन शैली क्या है। और उसी आधार पर उनके लिये कार्य योजना भी संचालित है। यही कारण है की आज भी,कमार परिवार राजीव गांधी को आदर्श मानते हैं। अक्सर कमार परिवार राजीव गांधी के गुनगाण करते हैं आज भी कमार परिवारों व आम गरीबों के जुबान पर बसे हुए हैं। वर्तमान सरकार,भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव न्याय योजना चलाकर राजीव जी के आदर्शो पर चल रहे हैं। जो आज पूरे छत्तीसगढ मे किसान खुशहाली की जीवन व्यतीत कर रहे हैं।आने वाले समय मे आम मजदूर,समान्य वर्ग किसान और मजबूत होगें इस दौरान प्रमुख रूप से नगरी ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू,पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव कांग्रेस के पूर्व विधायक अंबिका मरकाम,प्रमोद कुंजाम,शोभी राम नेताम, शिव कुमार परिहार, कमलेश मिश्रा,जावेद मेमन,रमाकात तिवारी, अनवर सिद्दिकी,भानेंद्र ठाकुर,मीना बंजारे,टेश्वर ध्रुव,निकेश ठाकुर , कृष्ण कुमार कश्यप , अनूप वट्टी,सोनू चौहान नदीम अली,आदित्य ठाकुर नटवर नेताम के साथ समस्त कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।