गाड़ी की हेडलाइट में नवनीत चांद ने टोडापाल में लगाया अनोखा जनचौपाल 

गाड़ी की हेडलाइट में नवनीत चांद ने टोडापाल में लगाया अनोखा जनचौपाल 
गाड़ी की हेडलाइट में नवनीत चांद ने टोडापाल में लगाया अनोखा जनचौपाल 

गाड़ी की हेडलाइट में नवनीत चांद ने टोडापाल में लगाया अनोखा जनचौपाल 


जनप्रतिनिधि,  जिम्मेदार  झूठे विकास की गाथा बताने में व्यस्त किसी ना किसी को तो के लिए ईमानदारी से खड़ा - होना पड़ेगा -- नवनीत

जगदलपुर। मुक्ति मोर्चा एवं गाड़ी की हेडलाइट में जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद का जनचौपाल को लेकर बस्तर  का सघन दौरा लगातार जारी है जिससे पूरे बस्तर में जनसमस्याओं को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और अब तो मानो गांव में ग्रमीणों को मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद के पहुँचने का इंतजार रहता हो यही कारण है हालत और मौसम कैसे भी हो उनके जनचौपाल में भीड़ जुटती है। गत दिवस श्री नवनीत पदाधिकारियों के साथ जगदलपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के नवा गुड़ा टोडापाल ग्राम  पहुंचे फिर शुरू हुआ अंधेरे में गाड़ी की रोशनी के  बीच जन चौपाल लगा ,जहाँश्री नवनीत ने ग्राम वासियों की  समस्याए सुनी। 

उक्त जानकारी देते हुए मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस की नेता श्री नवनीत में कहा कि जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्र अपने मौलिक अधिकारों एवं वास्तविक विकास व सुविधाओ से  वंचित है पर कब तक? विधायक ... स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय जिमेदार अधिकारी झूठे विकास की गाथा बताने में व्यस्त है किसी ना किसी को तो के लिए ईमानदारी से खड़ा  होना पड़ेगा।

इस अवसर पर पीतम नाग,रामू नाग,चेतन बघेल,ओम मरकाम,दीपक उपस्थित थे....