CG BEMETARA:नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार..नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही




संजू जैन:7000885784
प्रार्थिया ने थाना नवागढ हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 25.02.2022 के 13:10 बजे बिजली आफिस के पास पडकीडीह से चंदनू रोड ग्राम पडकीडीह से आरोपी ज्ञानदास कोशले द्वारा अपहृता की स्कुटी को रोक कर अपहृता प्रार्थिया की नाबालिक लडकी की स्कुटी की चाबी को निकालकर फेक दिया एवं अपहृता को अपने साथ अपने स्कुटी में बिठाकर अपहृता के माता पिता के अभिरक्षा से बिना सहमति के अपहृता को नाबालिक जानते हुए भी अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध सदर धारा 341, 363 भादवि, कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को अपहृता एवं आरोपी की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा अपहृता को अपने साथ अपहरण कर पूणे महाराष्ट्र ले जाने की सूचना पर थाना नवागढ टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार टीम तैयार कर भेजा गया, जहां अपहृता को आरोपी के कब्जे से दिनांक 12.03.2022 को दस्तयाब कर बरामद किया गया एवं आरोपी और अपहृता को साथ लेकर थाना नवागढ लाया गया। आरोपी द्वारा अपहृता को खिचकर अपने स्कुटी में ले जाकर गन्ना बाडी में एवं गोकुल नगर पूणे महाराष्ट्र में पीडिता के साथ जबरदस्ती मना करने के बावजूद कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया एवं किसी को बताने पर गाली गुप्तार जान से मारने की धमकी दिया। प्रकरण में धारा 366, 376, (2)(ढ), 294, 506बी भादवि धारा 6 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से पृथक से जोडी गई। आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी जुपिटर को जप्त किया गया।
प्रकरण में चौकी चंदनू थाना नांदघाट क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आरोपी ज्ञानदास कोशले ऊर्फ नानू कोशले पिता मोहित कोशले उम्र 23 साल को दिनांक 16.03.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, सउनि तुलाराम देशमुख, प्रधान आरक्षक अशरफ खान, आरक्षक रामसिंह, हेम प्रसाद साहू, महिला आरक्षक गीता मरकाम एवं अन्य स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।