CG:साजा टीआई विवेक पाटले के आने के बाद.हो.रहा है लगातार कार्रवाई.. गांजा, सट्टा जुआ खेलने वालों में मचा हडकंप... बोरतरा में हुआ सट्टा पट्टी में कार्यवाही 15 सौ नगद के साथ एक गिरफ्तार




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी तेज राम पटेल ने साजा टीआई को निर्देशित किये की अवैध शराब, जुआ, गांजा, सट्टा पट्टी कार्यवाही करने इसी के तहत साजा थाना को मुखबिर से सुचना मिला की बोरतरा में सट्टा पट्टी लिख रहे है इसी के तहत एक युवक भीखम निर्मलकर पिता नेतराम निर्मालकर ४५ वर्ष को गिरफ्तार किये जिसके पास से सट्टा पट्टी, सहित नगदी रकम 15 सौ रूपये जप्त किये
गौरतलब हो की साजा थाना टीआई विवेक पाटले ज्वाईनिंग लेते ही लगातार कार्यवाही होने से अवैध कार्य करने वालो में हडकंप मचा हुआ है
सट्टा में 7 प्रकरण, जुआ 1 प्रकरण,गांजा 1 प्रकरण, अवैध शराब 3 प्रकरण,और सभी कार्यवाही चल ही रहा है