कवर्धा में हुए झगड़े को राजनीति नही करते हुए दोषियों के ऊपर हो निष्पक्ष कार्यवाही -अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष

कवर्धा में हुए झगड़े को राजनीति नही करते हुए दोषियों के ऊपर हो निष्पक्ष कार्यवाही -अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष

आज जिस प्रकार कवर्धा में दो गुटों में आपसी झगड़े हुए है मैं उसकी निंदा करता हु-अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा 

संजूजैन:7000885784
छत्तीसगढ़ कवर्धा हमारा कबीरधाम जिला बहूत ही।शांति प्रिय लोगो का है सभी धर्म के लोग एक दूसरे के धर्मो का सम्मान करते है 

आज जो भी झगड़े हुए है उनको लेकर सभी धर्मों से मेरा आग्रह है किसी प्रकार की राजनीतिक नही करे औऱ दोषी व्यक्ति किसी भी धर्म जाती का हो उस पर ही पर्सनल कार्यवाही हो और दोषियों को सजा जरूर मिले 
आज कवर्धा में धारा 144 लागू होने से शांतिप्रिय व आम जनता को भारी तकलीफ का सामना करना पढ़ रहा है जो किसी भी धर्म व जाती के लिए अनुचित है

मैं निवेदन करता हु और शासन प्रशासन से उम्मीद करता हु इस मामले में निष्पक्षता से जांच करते हुए तत्काल कार्यवाई करते हुए दोषियों पर कार्यवाही करते हुए जिले में जल्द से जल्द शांति व्यवस्था कायम करें