नगर पालिक निगम के तहत महापौर सफीरा साहू आयुक्त केएस पैकरा स्वचछता विभाग के अघिकारी व कर्मचारियों के साथ शहर के साफ सफाई व जलभराव वाले वार्डो का सुबह से ही दौरा कर व्यवस्था को सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे




Under Municipal Corporation, Mayor Safira Sahu, Commissioner KS Paikra, along with officers and employees of the Sanitation Department, are working to ensure the arrangement by visiting the cleanliness and waterlogged wards of the city since morning.
जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत महापौर सफीरा साहू आयुक्त केएस पैकरा स्वचछता विभाग के अघिकारी व कर्मचारियों के साथ शहर के साफ सफाई व जलभराव वाले वार्डो का सुबह से ही दौरा कर व्यवस्था को सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे हैं । इस दौरान वार्ड पार्षद योगेंद्र पांडे ,पूर्व पार्षद अब्दुल रशीद साथ उपस्थित थे।
महापौर सफीरा साहू आयुक्त केएस पैकरा अल सुबह शहर के विभिन्न वार्डो का दौरा किया हैं जिसमें बारिश के पूर्व शहर के सभी जलभराव वाले वार्ड व बड़ी नालियों के साफ सफाई तय सीमा में करने का निर्देश दिया ,साथ ही शहर के बड़े व छोटे नालियों को बारिश के पूर्व सफाई कर्मचारियों की टीम व जेसीबी मशीन के माध्यम से सफाई करने का निर्देश दिया बारिश के पूर्व सफाई से नालियों का पानी सड़कों पर नहीं आएगा।
साथ ही सफाई के अन्य व्यवस्था के संबंध में अवगत होकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं । वही बारिश के पूर्व शहर के चिन्हाकित बड़ी नाली व वार्डो के नालियों का सफाई करने का निर्देश दिया है ,साथ ही महापौर व आयुक्त ने शहर के कंगोली स्थित डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया ,ज्ञात हो कि डंपिंग यार्ड में विगत 04 माह से कचरा निष्पादन के लिए लगातार प्रतिदिन कार्य किया जा रहा है जिस कार्य का आज महापौर व आयुक्त के द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
वही शहीद पार्क का भी दौरा कर पाक को व्यवस्थित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया । इस पर किसी तरह की लापरवाही बदार्शत नही किया जायेगा,सभी कर्मचारी अपना कार्य ईमानदारी से करें । बारिश के पूर्व शहर के सभी बडे नाले की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें, साथ ही शहर के वार्डो के भी नालियों कि समुचित व्यवस्था करें ,सवचछता विभाग के संबंधित अघिकारी,स्वच्छता निरीक्षक ,वार्ड प्रभारी शतत निरीक्षण कर वार्ड की सफाई व्यवस्था व्यवस्थित करें । साथ ही वार्ड सुपरबाइजर अपनेअपने वाडोँ मे कार्य कर रहे हैं सुपरवाइजरो को साफ शब्दों मे कहा कि सफाई वयवस्था पर लापरवाही बर्दाश्त नही किया।
जाये गा, वाडोँ कि साफ सफाई जिम्मेदारी आप सभी कि है पूरी ईमानदारी से अपने वाडोँ मे कार्य करे, किसी प्रकार की लापरवाही ना करें । इस निरीक्षण के दौरान स्वच्छता विभाग हेमंत श्रीवास ,व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।