CG -भीषण सड़क हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक पलटा, खड़े बाइक सवार कोटवार की मौके पर मौत... मौके पर पहुंची पुलिस...

CG -भीषण सड़क हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक पलटा, खड़े बाइक सवार कोटवार की मौके पर मौत... मौके पर पहुंची पुलिस...
CG -भीषण सड़क हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक पलटा, खड़े बाइक सवार कोटवार की मौके पर मौत... मौके पर पहुंची पुलिस...

छत्तीसगढ़ धमतरी...सिहावा रोड में ट्रक पलटने से वहां पर खड़े बाइक सवार कोटवार की मौके पर ही मौत हो गई.... सूचना मिलते ही डीएसपी,अर्जुनी पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे...

 मिली जानकारी के अनुसार आपको बात दे की नगरी की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी 05 एएल 9998 धमतरी की ओर आ रहा था,तभी भोयना के पास ट्रक का टायर फट गया। टायर फटने के बाद ट्रक चालक ने बाईक CG057850 को ठोकर मार दी और अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमे सड़क किनारे खड़े ग्राम सियारीनाला के कोटवार गिरवर विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक को भी चोट आई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी....

डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ के साथ पहुंचे।शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। आवागमन बाधित ना हो इसके लिए क्रेन बुलाकर ट्रक को हटाया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।