बेमेतरा DM,SP के बाद एक और अधिकारी ने दिखाया मानवता का परिचय..साजा SDM ने की सड़क दुर्घटना में घायल युवक की सहायता

बेमेतरा DM,SP के बाद एक और अधिकारी ने दिखाया मानवता का परिचय..साजा SDM ने की सड़क दुर्घटना में घायल युवक की सहायता

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):बेमेतरा जिले में सड़क दुर्घटना का मामला बहुत ज्यादा आ रहा है जिसका मुख्य कारण तेज रफ्तार में दौड रही है गाडियां विगत दिनों बेरला क्षेत्र के दौरा करके सरदा के पास पहुंचे थे बेमेतरा कलेक्टर और एसपी जहा सड़क दुर्घटना में एक युवक का मदद करते हुए जिला अस्पताल पहुंचवाये थे 

ऐसा ही एक मामला साजा क्षेत्र का है जहां साजा SDM धनराज मरकाम एक ऐसे अधिकारी है बाकी अधिकारी से अलग है बहुत ही शांत स्वभाव जो सभी का सहायता, मदद के लिए आगे रहते है एक बार फिर अपने  मानवता का परिचय देते हुए SDM  मरकाम अपने दौरा से वापस लौट रहे थे जहां  सड़क दुर्घटना का शिकार हुए युवक को अपनी सरकारी गाड़ी में साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाकर तत्काल उपचार मुहैया कराया । उक्त युवक का प्राथमिक इलाज कर रहे  BMO डॉक्टर अश्वनी वर्मा ने बताया अनुविभागीय अधिकारी के इस सराहनीय कार्य से उक्त युवक को तत्काल प्राथमिक उपचार मिल पाया जिसकी वजह से अनहोनी होने से बचाया जा सका हैं। 

ज्ञात हो की देश मे प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटना में समय पर उपचार नही मिलने की वजह से हजारों जाने चली जाती है,प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य समझ कर सुनसान जगह या सड़क पर पड़े दुर्घटनाग्रस्त मरीज को अस्पताल तक पहुँचा दे तो अनेक जान बचाया जा सकता हैं। अनुविभागीय अधिकारी के इस सराहनीय कार्य के लिए वे आभार के पात्र हैं।