डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम ने तहसील कार्यालय कोण्टा का किया निरीक्षण

डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम ने तहसील कार्यालय कोण्टा का किया निरीक्षण
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम ने तहसील कार्यालय कोण्टा का किया निरीक्षण

सुकमा - बस्तर संभाग डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम एवं श्री बी.एस सिदार ने आज कोण्टा विकासखण्ड में राजस्व कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

कोण्टा तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान श्रीमती माधुरी सोम ने रिकॉर्ड संधारण कार्य को सुनियोजित तरीके से रखने के निर्देश तहसीलदार को दिए। सभी प्रकार के राजस्व रिकॉर्ड, राजस्व प्रकरणों तथा आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में आस-पास साफ-सफाई रखने और खाली जमीन का उपयोग गार्डन के रूप में करने के निर्देश दिए।

 इसके उपरांत उन्होंने जनपद कार्यालय कोण्टा का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर तहसीलदार देवेन्द्र सिरमौर, सीईओ जनपद पंचायत कैलाश कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।