जगदलपुर के ग्राम तुरेनार में ईसाई समुदाय की महिला की मृत्यु होने के बाद जमीन में दफनाने को लेकर गांव वालों ने खड़े किए सवाल




जगदलपुर। जगदलपुर के ग्राम तुरेनार में ईसाई समुदाय की महिला की मृत्यु होने पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा ईसाई समुदाय के लोगों के साथ कुछ समय तक तो बहुत बहश हुआ फिर गांव वालों ने हिन्दू धर्म के रीति रिवाज से करने को कहा अगर हमारे धर्म को नही मानोगे तो इस गांव के जमीन में दपनाने नही देगे।
इसी बात पे पूरे ग्राम वासी अड़े थे और कुछ समय बाद साशन प्रशाशन को जानकारी हुई और वो भी मौके पर पहुचे ओर गांव वाले को दबाव बनाने की कोशिश लेकिन समाज और संघटन ओर ग्रामवासी का एक ही बात बोलना था कि जब गांव के परम्परा को नही मानते है तो गांव में दपनाने नही देगे ऐसा बोलना था कुछ समय के बाद ईसाई समुदाय के लोगो को मानना पड़ा और गांव के समझाइश देने पर आदिवासी समाज के रीति-रिवाजों एवं ग्राम के रूढ़िवादी परंपराओं के अनुसार अंत्येष्टि की गई !