बेमेतरा तहसील कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ द्वारा 22 फरवरी को भव्य झांकी व रैली निकाला जायेगा---विद्या जैन जिला अध्यक्ष




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा जिले में तहसील कार्यालय के सामने 16 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ... नए तरीके से अपना हड़ताल को विरोध प्रदर्शन करेंगे तहसील कार्यालय से भारत माता चौक से कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे भव्य झांकी रैली के स्वरूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपेंगे ज्ञापन
जिलाध्यक्ष विद्या जैन ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके रहेगा जहाँआंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओ द्वारा भव्य झांकी व रैली निकाली जाएगी समय 1 बजे जय संतभ चौक से भारत माता चौक होते हुए सिग्नल चौक फिर कलेक्टर कार्यालय तक पैदल रैली निकाली जायेगी वादा निभाओ सरकार सभी बहनों में गुस्सा व्याप्त है इसीलिए ध्यान आकर्षन कराने हेतु भव्य झांकी रैली निकाली जायेगी