जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का जताया आभार

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का जताया आभार

सुकमा - राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट  मंत्री कवासी लखमा के मार्गदर्शन में सुकमा जिले में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं । जो भी अति आवश्यक कार्य है उन सभी कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है । मंत्री कवासी लखमा से शिक्षक संघ के द्वारा मांग की थी । परीक्षा मूल्यांकन केंद्र में स्थापित किया जाए जिस पर मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री व शिक्षा सचिव को इस संबंध में अवगत कराया जिसके बाद अब सुकमा में मूल्यांकन केंद्र स्थापित की जाएगी जिसकी कार्रवाई पूरी हो चुकी है । उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रवासी ने कही । इस दौरान नपा अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू , युवा कांग्रेसी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण माड़वी मौजूद रहे । हरीश कवासी ने बताया कि सुकमा जिले के कोन्टा , चिंतलनार , सहित अन्य जगहों में 10 वीं 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं होती है । कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की मूल्यांकन केंद्र जगदलपुर हुआ करता था जिसकी वजह से शिक्षकों को मूल्यांकन करने के लिए जगदलपुर जाना पड़ता था । इस कार्य के लिए शिक्षकों को कई दिनों तक जगदलपुर में रहना पड़ता था जिसके कारण से शिक्षकों को परिवार से दूर , अतिरिक्त खर्च एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता था । इस वजह से शिक्षक काफी लंबे समय से परेशान थे और शिक्षकों ने मंत्री कवासी लखमा के समक्ष कक्षा दसवीं और बारहवीं का मूल्यांकन केंद्र खोलने मांग रखा था , जिस पर मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा सचिव को इस बारे में अवगत कराया और उनके मार्गदर्शन में आज सुकमा में मूल्यांकन केंद्र खोलने का आदेश जारी हो चुका है । उन्होंने कहा कि सुकमा से अब लंबे समय से की की मांग को पूरा कर लिया गया है और इसका फायदा निश्चित तौर पर सभी शिक्षक गणों को मिलेगा । साथ ही अन्य जो भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हैं उसको लेकर कि मंत्री कवासी लखमा के द्वारा पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा ।

 

जगरगुंडा को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हो रही है बढ़ोतरी

 

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि इस बजट सत्र में जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिली है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिलने से इस इलाके के लोगों के साथ सुविधाओं में इजाफा होगा । इसी के साथ यहां सड़क निर्माण का कार्य अभी जारी है , वहीं आने वाले दिनों में इस इलाके में बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में जगरगुंडा 15 वर्षों से उपेक्षित पड़ा था जहां लोग आदि काल में जीने के लिए मजबूर थे आज इस जगरगुंडा की तस्वीर और तकदीर बदल रही है ।