सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद की मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न ...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद की मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न ...
सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद की मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न ...

Nayabharat

फाइनल मुकाबले में बासन की टीम को हराकर झिलमिली टीम ने जीता ट्रोपि

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  - भैयाथान ब्लॉक अंर्तगत ग्राम झिलमिली में महामाया प्रीमियम लीग सीजन 2 सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । 15 मई से शुरू सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बासन और झिलमिली के बीच खेला गया झिलमिली की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसमे बासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए स्कोर का पीछा करने उतरी झिलमिली की टीम ने 14.1 ओवर में जीतकर सांसद कप पर कब्जा किया । फाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए राजु देवांगन ने 5 विकेट लिए वहीं स्कोर का पीछा करते हुए 18 महत्त्वपूर्ण रन बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया इस सानदार प्रदर्शन से उनको मैन ऑफ द मैच मिला मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पुश कुमार को मिला जिन्होंने प्रतियोगिता में सानदार खेल का प्रदर्शन गेंदबाजी व बल्लेबाजी किया बेस्ट फील्डर सोनू कुमार जबकि बेस्ट बैट्समैन मुकेस यादव व बेस्ट बॉलर का खिताब प्रवीण पटवा को दिया गया । मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने दोनों टीमो को विजेता उपविजेता का ट्रोपि देते हुए इस तरह के प्रतियोगिताओं से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सामने आने का मौका बताया उन्होंने कहा कि खेल से शरीर सदैव स्वस्थ व तंदरुस्त रहता है श्रीमती सिंह ने आयोजन समिति की तारीफ करते हुए ऐसे आयोजनों को हमेशा कराने की बात कही व कहा कि मैं हमेशा ऐसे आयोजनों के लिए सदैव सहयोग करने खड़ी रहूंगी ।

आयोजन समिति के द्वारा सांसद महोदया के पास एक स्टेडियम का भी मांग किया जिसमे उन्होंने हल्का पटवारी से तत्काल जमीन संबंधित दस्तावेज पूरे करने उपरांत आयोजन समिति को स्टेडियम देने की बात कही श्रीमती सिंह ने मुकाबला देखने आए ग्रामवासियों व दर्शको को भी संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को जनता के सपने को पूरा करने का सरकार बताया उन्होंने कहा कि देशवासियों  समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने बहुत से योजनाओं को लागू कर समस्या का समाधान करने का कार्य किया है । वहीं समापन कार्यक्रम में आने से पहले श्रीमती सिंह का आगमन भाजपा कार्यालय भैयाथान में भी हुआ जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते उनके समस्याओं को जाना और पूरा करने की कही।  इस कार्यकम को प्रदेश महामंत्री अजजा मोर्चा सत्यनारायण सिंह , भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू ने भी संबोधित करते हुए आयोजन समिति को बधाई दिया कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा महामंत्री संदीप दुबे ने किया कार्यक्रम में आये अतिथियों को आयोजन समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

 कार्यक्रम में पूर्व विधायिका रजनिरविशंकर त्रिपाठी,  किसान मोर्चा जिला मंत्री प्रकास दुबे वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप सिंह  युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती महामंत्री सावन गोयल , मंडल महामंत्री सुनील साहू , शैलेन्द्र गुप्ता , उपाध्यक्ष लालचंद शर्मा महिला मोर्चा की अध्यक्ष नेहा तिवारी , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश पाठक , विनोद पैकरा सत्या दुबे , शिव पांडेय , शान्तनु सिंह , कुमलेष दुबे, रूपेंद्र कुशवाहा,  रामअवतार पाटिल , ध्रुव नायक ,दीनेस साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता व सरपंच सुमित्रा सोंनपाकर आयोजन समिति के अध्यक्ष  कनेश्वर पाटिल ,प्रवीण पटवा,  अमित ठाकुर , राम प्रसाद पैकरा , संजय पैकरा , सोनू पैकरा , मनीष यादव , मुकेस यादव , भुनेश्वर ठाकुर , गिरीश यादव , रामअवतार ठाकुर , बिट्टू ठाकुर , परमेश्वर ठाकुर , राहुल ठाकुर , संजय ठाकुर , शिवकुमार यादव सहित ग्राम के रामसूरत ठाकुर , सुनील ठाकुर , रोहित पटवा , अश्विन ठाकुर सुरेश सिंह , खैरी के सरपंच योगिता सिंह सहित भारी मात्रा में दर्शक उपस्थित रहे ।