अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल जी के पहल पर उनके निर्देशानुशार प्रतिनिधियों एवं फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियो द्वारा वृक्ष रोपड़ की शुरूवात की गई

On the initiative of Ambikapur MLA Rajesh Aggarwal. As per his instructions, the representatives and the Forest Department Tree plantation started by officials

अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल जी के पहल पर 

उनके निर्देशानुशार प्रतिनिधियों एवं फॉरेस्ट विभाग के 

अधिकारियो द्वारा वृक्ष रोपड़ की शुरूवात की गई
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल जी के पहल पर उनके निर्देशानुशार प्रतिनिधियों एवं फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियो द्वारा वृक्ष रोपड़ की शुरूवात की गई

बंजर धरती की यही पुकार पेड़ लगाकर करो श्रृंगार

उदयपुर - आज विकासखंड उदयपुर में 50 हजार पौधे लगाने विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया सरगुजा संभाग में बीते गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए खाली जगहों पर हरियाली लाने के लिए अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल जी के पहल पर उदयपुर विकासखंड के ग्राम सायर में 16 हजार और मानपुर में 49 हजार पौधा लगाने बारिश आने के साथ ही आज शुरुवात की गई। राजेश अग्रवाल एवम उनके परिवार द्वारा कई सालो से पौधारोपण कराया जा रहा हैं साथ ही पर्यावरण संरक्षण में हमेशा आगे रहते हैं

इस अवसर पर - एसडीओ विरेंद्र ठाकुर लखनपुर रेंजर मैरी कुजुर विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, दिव्यांशु गोयल, अभय वर्मा एवं उदयपुर फॉरेस्ट विभाग के सिपाही , कर्मचारी उपस्थित