छत्तीसगढ़ युवा मंच नें 13 नवंबर 2024 को रायपुर दक्षिण क्षेत्र क्रमांक -51 विधानसभा उपचुनाव में संप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी आकाश शर्मा को अपना समर्थन देने की घोषणा करती हैं एवं क्षेत्र के मत दाताओ से अपना अमूल्य वोट देनें की अपील भी करेंगी - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच संस्थापक




छत्तीसगढ़ युवा मंच नें 13 नवंबर 2024 को रायपुर दक्षिण क्षेत्र क्रमांक -51 विधानसभा उपचुनाव में संप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी आकाश शर्मा को अपना समर्थन देने की घोषणा करती हैं एवं क्षेत्र के मत दाताओ से अपना अमूल्य वोट देनें की अपील भी करेंगी - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच संस्थापक
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी साफ कर दिए हैं की 13 नवंबर 2024 को रायपुर दक्षिण क्षेत्र क्रमांक -51 विधानसभा उपचुनाव में संप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा को अपना समर्थन देने की घोषणा की हैं एवं क्षेत्र के मत दाताओ से अपना अमूल्य वोट देनें की अपील भी करेंगी।
भवानी नें आगे कहा हैं की प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उडी पड़ी हैं, मसीही मानने वाले लोगो का तो मानो गुनाह हों गया हैं इस छत्तीसगढ़ प्रदेश में रहना, हत्या तक हों रही हैं धर्म को आधार बना, यह उपचुनाव सही समय होगा की ऐसी सरकार को आइना दिखाने के लिए, इसी लिए हमारे छत्तीसगढ़ युवा मंच का अपील हैं, अब तक हमने हमारे लोगो के लिए जमीनी संघर्ष कर उनके न्याय हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहें हैं आगे भी लड़ते रहेंगे, अपना एक भी वोट कटने जैसा जगह में ना देवें यह हमारा अपील निवेदन हैं, कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी श्री आकाश शर्मा को अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय बनाए और यह सरकार को आइना दिखाएं जो भारत के संविधान पर भरोसा ही नहीं रखते और धर्म जात के नाम पर अपना सरकार की बुनियाद रखें हैं।
भवानी नें आगे कहा हैं की यह भाजपा की सरकार 10 महीने में ही जनता के सामने अपना विस्वास खो बैठी हैं एवं भारत के संविधान के प्रति भी गंभीर दिखाई नहीं पड़ते हैं, भारत एक धर्म निरपेक्ष देश हैं किन्तु छत्तीसगढ़ में ऐसा स्थिति नहीं विकास के कामो से लोगो का ध्यान हटा धर्म धर्म खेलने में मस्त, ऐसे में इस उपचुनाव में हमें आइना दिखाने हेतू एक साथ होकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी श्री आकाश शर्मा को अपना अमूल्य वोट देने की अपील छत्तीसगढ़ युवा मंच करता हैं।