शहर में गुमठि व ठेला पर व्यवसाय करने वालों से निगम का अमानवीय कार्यवाही  बंद हो - नवनीत  चांद

शहर में गुमठि व ठेला पर व्यवसाय करने वालों से निगम का अमानवीय कार्यवाही  बंद हो - नवनीत  चांद
शहर में गुमठि व ठेला पर व्यवसाय करने वालों से निगम का अमानवीय कार्यवाही  बंद हो - नवनीत  चांद

शहर में गुमठि व ठेला पर व्यवसाय करने वालों से निगम का अमानवीय कार्यवाही  बंद हो - नवनीत  चांद

शहर के अस्थाई व्यवसाय को व्यवस्थित करने शहर में स्थाई नीति बनाया जाए- संतोष सिंह

जगदलपुर गुमटी ठेला व्यवसाईयों ने मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस नेताओं के साथ की आयुक्त से मुलाकात, शहर के ठेला /गुमटी व्यवसाय को स्थायित्व  तो देने पर की चर्चा 

जगदलपुर : बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के संभाग अध्यक्ष  नवनीत चांद एवं विधानसभा अध्यक्ष  संतोष सिंह अस्थाई  ठेला, गुमटी के संचालकों पर अमानवीय करवाई में प्रतिबंध लगाने निगम आयुक्त से मुलाकात की ।इस अवसर पर शहर के ठेला,गुमटी के संचालक बड़ी संख्या में साथ उपस्थित रहे।

मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के जारी प्रेस विज्ञप्ति में  नवनीत चांद एवं सन्तोष सिंह ने कहा है कि, शहर के चौक चौराहा में अस्थाई रूप से ठेला /गुमटी के संचालकों पर, निगम की नीति के अभाव में लगातार हो रही अमानवीय कार्यवाही हो रही है जो रसूखदार  शहर में नियमों कायदों को किनारे कर अपनी मनमानी कर रहे हैं!  वे छूट रहे और किसी तरह अपनी रोजी रोटी चलाने वालों पर लगातार कार्यवाही हो रही यह सही नहीं है। 

बस्तर बेटा  नवनीत ने कहा कि,   इस तरह बिना किसी स्थायी योजना के इस तरह की कार्यवाही   से विसंगतियों का जन्म होता है! जिससे सबके साथ न्याय सुरक्षित नहीं रह पाता । नेताओं ने कहा कि छोटे  ठेला, गुमटी  में व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाही में प्रतिबंध लगे।
  एवं शहर  अस्थाई व्यवसाय को व्यवस्थित करने हेतु तत्काल नीति बनाई जाए ।

मुक्ति मोर्चा एवं पार्टी ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि  हम इसी मांग को लेकर तमाम ठेले गुमटी व्यवसाययों के साथ मांग को लेकर निगम पहुंचे और आयुक्त से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को रख अपनी मांग पर चर्चा की है । आगामी दिनों में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा जगदलपुर शहर के सहित बस्तर संभाग के सभी जिलों में ठेले एवं घूमती लगाने वाले सभी व्यवसाईयों को एकत्रित कर संगठन बनाया जाएगा ताकि राज्य सरकार ठेला या गुमटी व्यवसाईयों के लिए नीति बनाने हेतु कार्य किया जा सके !