CG:बेमेतरा बंसल न्युज ब्युरो राहुल साहु को छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग संभाग पुन: उपाध्यक्ष वही ए आर तिवारी संभाग सचिव बनाए




संजू.जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अरविंद अवस्थी जी के निर्देश पर बेमेतरा जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र शुक्ला के अनुशंसा पर राहुल साहू जी को पुनः संभाग उपाध्यक्ष व ए आर तिवारी संभाग सचिव बनाए गए। दोनों पदाधिकारियों को संजीव पत्रकार संघ जिला बेमेतरा के सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दिए, वहीं संभाग उपाध्यक्ष राहुल साहू जी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि संगठन में जो दायित्व विश्वास करके मुझे दिए हैं उसे पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा,,,,